Home » आदित्यपुर में पति की हत्या का सनसनीखेज खुलासा: पत्नी ने ही सिर पर किया हथौड़े से वार और फिर जला दिया

आदित्यपुर में पति की हत्या का सनसनीखेज खुलासा: पत्नी ने ही सिर पर किया हथौड़े से वार और फिर जला दिया

अवैध संबंधों के शक में हुई हत्या, आरोपी पत्नी पूजा कुमारी गिरफ्तार.

by Reeta Rai Sagar
Wife arrested for murdering husband in Adityapur over alleged love affair
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Saraikela: 15 जुलाई की रात आदित्यपुर थाना क्षेत्र के धीराजगंज सतबहनी में राजेश कुमार महथा की हत्या के मामले में पुलिस ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। इस सनसनीखेज हत्याकांड में मृतक की पत्नी पूजा कुमारी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

सरायकेला जिले के एसपी मुकेश कुमार लुणायत ने सोमवार को प्रेस वार्ता कर जानकारी दी कि पूछताछ में आरोपी पूजा कुमारी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। उसने बताया कि उसके पति राजेश कुमार महथा का किसी अन्य महिला के साथ अवैध संबंध था, और वह घंटों उस महिला से मोबाइल पर बातचीत करता था। इसी को लेकर दोनों के बीच अक्सर झगड़े होते थे।


हत्या की रात का घटनाक्रम: गुस्से में उठाया खौफनाक कदम

पुलिस के अनुसार, 15 जुलाई की रात भी दोनों के बीच जमकर विवाद हुआ। विवाद के बाद जब राजेश सो गया, तब पूजा ने गुस्से में आकर उसके सिर पर लोहे के हथौड़े से वार कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

हत्या के बाद पूजा ने शव पर पेट्रोल छिड़ककर जलाने की कोशिश की, ताकि सबूत मिटाए जा सकें। फिर उसने घर का ताला बंद किया और बच्चों को लेकर गिरिडीह स्थित अपने मायके चली गई।

शव से बदबू आने पर खुला रहस्य

जब घर से दुर्गंध आने लगी, तो मकान मालिक ने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और ताला तोड़कर घर के अंदर से जला हुआ शव बरामद किया। घटनास्थल से खून से सना लोहे का हथौड़ा भी बरामद किया गया है।

मृतक का बैकग्राउंड और आरोपी के बयान

राजेश कुमार महथा गिरिडीह जिले के उधनाबाद का रहने वाला था और कोलाबीरा स्थित डीडी स्टील कंपनी में लैब टेक्नीशियन के पद पर कार्यरत था। 15 जुलाई को वह ड्यूटी के बाद घर लौटा था, जिसके बाद यह दिल दहला देने वाली घटना घटी।

घटना के अगले दिन यानी बुधवार को पूजा अपने भाई गौतम चौधरी के साथ उधनाबाद आई थी, लेकिन किसी भी पारिवारिक सदस्य से बातचीत किए बिना सुबह ही छाता पत्थर स्थित अपने मायके चली गई। उसने जाते-जाते पति पर अवैध संबंधों का आरोप भी लगाया था।

परिजनों का आरोप: ससुराल में मिल रही थी प्रताड़ना

राजेश के भाई सहदेव महथा ने कहा कि जब पूजा मायके चली गई, तो उसके पिता ने मेरे पिता को ताने दिए और कहा कि बेटी को ससुराल में तकलीफ दी जा रही है। उन्होंने कहा कि अब उनकी बेटी अपने मायके में ही रहेगी। लेकिन इसी बीच शनिवार को आदित्यपुर थाने से भाई की हत्या की सूचना मिली। सहदेव का कहना है कि पूजा ने ही हत्या की है और इसमें उसके परिवार वालों की भी संलिप्तता हो सकती है।

पुलिस ने भेजा न्यायिक हिरासत में, जांच जारी

आरोपी पूजा कुमारी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है और पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है। इस हत्याकांड ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है, और पुलिस अब पूजा के परिवार वालों की भूमिका की भी जांच कर रही है।

Also Read: Jamshedpur Mahila Congress Nyay Yatra : जमशेदपुर में महिला कांग्रेस की न्याय यात्रा, महिलाओं पर अत्याचार के खिलाफ उठाई आवाज

Related Articles

Leave a Comment