Home » Agra Encounter : ज्वेलर्स हत्याकांड का मुख्य आरोपी अमन मुठभेड़ में ढेर

Agra Encounter : ज्वेलर्स हत्याकांड का मुख्य आरोपी अमन मुठभेड़ में ढेर

2 मई को बाइक सवार दो बदमाशों ने बालाजी ज्वेलर्स के शोरूम से 22 लाख रुपये से अधिक के जेवर लूटे थे। लूट के बाद बदमाशों ने सर्राफा कारोबारी योगेश चौधरी की गोली मारकर हत्या कर दी थी।

by Anurag Ranjan
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

आगरा : उत्तर प्रदेश पुलिस और अपराधियों के बीच मंगलवार सुबह मुठभेड़ हुई, जिसमें श्री बालाजी ज्वेलर्स के मालिक की हत्या का मुख्य आरोपी अमन ढेर हो गया। अमन आगरा के बिचपुरी क्षेत्र के मघटई गांव का रहने वाला था।

कैसे हुई मुठभेड़, जानिए पूरा घटनाक्रम

पुलिस ने सिकंदरा थाना क्षेत्र में अंसल एपीआई के पास बदमाशों को घेरा। इस दौरान अपराधियों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी, जिसके जवाब में पुलिस ने भी गोली चलाई। मुठभेड़ में गोली लगने से अमन घायल हो गया और अस्पताल ले जाते समय उसकी मौत हो गई।

22 लाख की लूट और कारोबारी की हत्या ने मचाई थी सनसनी

2 मई को बाइक सवार दो बदमाशों ने बालाजी ज्वेलर्स के शोरूम से 22 लाख रुपये से अधिक के जेवर लूटे थे। लूट के बाद बदमाशों ने सर्राफा कारोबारी योगेश चौधरी की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस घटना के बाद व्यापारियों में भारी आक्रोश फैल गया था और पुलिस को 72 घंटे में कार्रवाई का अल्टीमेटम दिया गया था।

500 से ज्यादा CCTV फुटेज खंगाला, मिली सफलता

पुलिस की जांच टीमों ने 500 से अधिक CCTV फुटेज का विश्लेषण किया। एक वीडियो में आरोपियों में से एक का चेहरा साफ दिखा। इसके आधार पर पुलिस ने संदिग्धों के बारे में जानकारी जुटाई और उनके संभावित ठिकानों की पहचान की।

तीन साथी हिरासत में

पुलिस ने आरोपियों के तीन साथियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की। मंगलवार सुबह अमन को घेर लिया गया, जिसके बाद मुठभेड़ में उसकी मौत हो गई।

राजनीतिक बयानबाजी : सपा ने एनकाउंटर को बताया फर्जी

समाजवादी पार्टी ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट कर भाजपा सरकार पर आरोप लगाए हैं। सपा ने कहा कि भाजपा सरकार अपराध रोकने में विफल है और फर्जी एनकाउंटर करा रही है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि सरकार यादव जाति को निशाना बनाकर सपा को बदनाम करने की साजिश रच रही है। सपा ने दावा किया कि एनकाउंटर में मारा गया युवक यादव नहीं है, लेकिन उसे जानबूझकर यादव बताकर प्रचारित किया जा रहा है।

Read Also: Sonbhadra Road Accident: अनियंत्रित ट्रक ने मां-बेटे समेत तीन को कुचला, गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क किया जाम

Related Articles