Home » AIMPB पटना में वक्फ बिल के खिलाफ करेगा प्रदर्शन

AIMPB पटना में वक्फ बिल के खिलाफ करेगा प्रदर्शन

हैदराबाद, मुंबई, कोलकाता, बेंगलुरु, मलेरकोटला (पंजाब) और रांची में बड़ी रैलियां आयोजित की जाएंगी।

by Reeta Rai Sagar
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

पटना : ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (AIMPLB) ने रविवार को वक्फ (संशोधन) बिल, 2024 के खिलाफ देशव्यापी आंदोलन का आह्वान किया था। बुधवार को AIMPLB पटना में बिहार विधानसभा के बाहर धरना देगा और आने वाले दिनों में देश भर में इसी तरह के विरोध प्रदर्शन किए जाएंगे।

31 सदस्यीय कमेटी लेगी निर्णय

AIMPLB के प्रवक्ता एस क्यू आर इल्यास ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सहित जेडीयू, आरजेडी, कांग्रेस और एलजेपी (रामविलास) के नेताओं को पटना में आमंत्रित किया गया है।
AIMPLB की 31 सदस्यीय एक्शन कमेटी ने यह निर्णय लिया है कि वह इस बिल के विरोध में सभी संवैधानिक, कानूनी और लोकतांत्रिक तरीकों का इस्तेमाल करेगी, जिसे उसने विवादास्पद, भेदभावपूर्ण और नुकसानदायक करार दिया है।

देशव्यापी आक्रोश योजना की तैयारी

इस आंदोलन के पहले चरण के तहत 29 मार्च को विजयवाड़ा में भी धरना आयोजित किया जाएगा। इल्यास ने कहा कि इन प्रदर्शनों का उद्देश्य बीजेपी के गठबंधन सहयोगियों को यह स्पष्ट संदेश देना है कि उन्हें या तो इस बिल का समर्थन वापस लेना चाहिए या हमारा समर्थन खोने का जोखिम उठाना होगा।
बोर्ड ने एक विस्तृत देशव्यापी आक्रोश योजना तैयार की है, जिसके तहत सभी राज्य राजधानियों में विरोध प्रदर्शन किए जाएंगे। हैदराबाद, मुंबई, कोलकाता, बेंगलुरु, मलेरकोटला (पंजाब) और रांची में बड़ी रैलियां आयोजित की जाएंगी।

Related Articles