Home » Air India: रनवे पर घंटों से खड़ा एयर इंडिया विमान, भूख-प्यास से यात्री बेहाल, नहीं सुनी गई शिकायत

Air India: रनवे पर घंटों से खड़ा एयर इंडिया विमान, भूख-प्यास से यात्री बेहाल, नहीं सुनी गई शिकायत

ड़ान में हो रही देरी ने यात्रियों को परेशान करना शुरू कर दिया। उनकी परेशानियां धीरे-धीरे बढ़ने लगी, लेकिन उनकी किसी भी शिकायत की सुनवाई नहीं की गई । यहां तक की उड़ान में देरी की कोई वजह भी नहीं बताई गई।

by Anurag Ranjan
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

मुंबई : विमान से यात्रा करना हर किसी को काफी पसंद होता है। विमान यात्रियों की सोच होती है कि भले ही उन्हें ट्रेन और सड़क मार्ग से यात्रा करने की तुलना में अधिक खर्च करना पड़े, इससे कम समय में ही गंतव्य पर पहुंचा जा सकता है । कुछ इसी प्रकार की उम्मीद के साथ एयर इंडिया की मुंबई से दिल्ली फ्लाइट AI2994 की टिकट लेने वाले यात्रियों को ठीक इसके उलट परिस्थितियों का सामना करना पड़ रहा है। इस विमान में सवार यात्री भूख और प्यास से बेहाल हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस विमान को रनवे पर लंबे समय तक खड़ा रखा गया है। इस विमान को सुबह 10.25 पर मुंबई के टर्मिनल-2 से दिल्ली के लिए उड़ान भरना था। यात्रियों को उम्मीद थी कि थोड़ी देर में विमान उड़ान भरेगा, लेकिन यह अंतराल बढ़ता गया।

खाने की जगह दिया नाश्ता

उड़ान में हो रही देरी ने यात्रियों को परेशान करना शुरू कर दिया। उनकी परेशानियां धीरे-धीरे बढ़ने लगी, लेकिन उनकी किसी भी शिकायत की सुनवाई नहीं की गई । यहां तक की उड़ान में देरी की कोई वजह भी नहीं बताई गई। भूख और प्यास से बेहाल यात्रियों को नाश्ता तक नहीं दिया गया। काफी देर के बाद यात्रियों को इस बात की जानकारी दी गई कि अब उन्हें दूसरे विमान से दिल्ली भेजा जाएगा। लेकिन अब अब तक ऐसा कोई इंतजाम नहीं हो सका है। यात्री विमान में ही बैठे हैं। खाना खिलाने की जगह उन्हें सुबह के नाश्ते का पैकेट दिया गया है, जिसमें स्नैक्स के छोटे-छोटे पैकेट थे। खबर लिखे जाने तक विमान में सवार यात्री मुंबई एयरपोर्ट पर ही थे।

एयर इंडिया का नहीं आया बयान

विमान के भीतर का एक वीडियो में विमान के अंदर मौजूद यात्री परेशान और बेहाल नजर आ रहे हैं। विमान अपने निर्धारित समय के घंटों बाद भी उड़ान नहीं भर पाया है। विमानन कंपनी एयर इंडिया की तरफ से भी फ्लाइट AI2994 की उड़ान में देरी और यात्रियों को हो रही परेशानी को लेकर अभी तक कोई बयान सामने नहीं आया है।

Read Also: Bangladesh Investigation Report : बांग्लादेश में जांच रिपोर्ट में पूर्व PM हसीना पर लगाए गए गंभीर आरोप, गुप्त हिरासत केंद्रों का पता चला

Related Articles