नई दिल्ली: पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में भारतीय वायुसेना द्वारा किए गए एयर स्ट्राइक को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ नाम दिया गया है। इस कार्रवाई के बाद पाकिस्तान आर्मी की प्रतिक्रिया सामने आई है।
पाकिस्तानी सेना ने दावा किया है कि भारत ने 6 अलग-अलग स्थानों पर कुल 24 हवाई हमले किए। पाक सेना के अनुसार, इन हमलों में 8 लोगों की मौत हुई है, जबकि 33 लोग घायल हुए हैं।
भारतीय सेना की ओर से अभी तक ऑपरेशन की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है, लेकिन सूत्रों का कहना है कि यह कार्रवाई आतंकी ठिकानों को निशाना बनाकर की गई थी। दोनों देशों के बीच तनाव एक बार फिर बढ़ गया है।