Home » Jamshedpur News : डिग्री कॉलेजों में इंटर की पढ़ाई बंद करने के खिलाफ एआईएसएफ का विरोध, राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन

Jamshedpur News : डिग्री कॉलेजों में इंटर की पढ़ाई बंद करने के खिलाफ एआईएसएफ का विरोध, राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन

by Mujtaba Haider Rizvi
Jamshedpur News : जमशेदपुर में छात्रों का प्रदर्शन
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Jamshedpur News : झारखंड के डिग्री कॉलेजों में इंटरमीडिएट की पढ़ाई बंद किए जाने के फैसले का विरोध लगातार तेज होता जा रहा है। शनिवार को ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन (एआईएसएफ) की सिंहभूम इकाई ने इस फैसले के खिलाफ जमशेदपुर में प्रदर्शन किया और उपायुक्त के माध्यम से राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा।

एआईएसएफ के सिंहभूम जिला सचिव मुकेश रजक ने राज्यपाल से इस निर्णय को वापस लेने की मांग की है। ज्ञापन में कहा गया है कि डिग्री कॉलेजों में इंटर की पढ़ाई बंद करने से राज्य के लाखों छात्रों का भविष्य अधर में लटक गया है। साथ ही, इंटर पढ़ाने वाले सैकड़ों शिक्षकों की आजीविका पर भी संकट खड़ा हो गया है।

मुकेश रजक ने कहा कि नई शिक्षा नीति 2020 के तहत लिए गए इस निर्णय से राज्य के एक लाख से अधिक विद्यार्थी प्रभावित हो रहे हैं, जबकि 500 से ज्यादा शिक्षक बेरोजगारी के कगार पर हैं। उन्होंने राज्यपाल से अनुरोध किया कि कम से कम इस शैक्षणिक सत्र तक इंटर की पढ़ाई डिग्री कॉलेजों में जारी रखी जाए, ताकि छात्रों और शिक्षकों दोनों का भविष्य सुरक्षित रह सके। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर इस मांग पर गंभीरता से विचार नहीं किया गया, तो एआईएसएफ आंदोलन को और तेज करेगा।

Read also :Jamshedpur News : जेएनएसी डिपो में नहीं आते पर्याप्त मजदूर, हाजिरी रजिस्टर गायब

Related Articles