बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म सिंघम अगेन को लेकर चर्चा में हैं। उनकी इस फिल्म का फैंस लंबे समय से पलके बिछाकर इंतजार कर रहे हैं। सिंघम अगेन का ट्रेलर पहले ही रिलीज हो चुका है और अब फिल्म दिवाली पर रिलीज के लिए तैयार है। इस बीच अजय देवगन ने एक्स पर #Askajay सेशन रखा, जिसमें उन्होंने फैंस से सवाल पूछने को कहा और फिर तरह-तरह के सवालों के जवाब दिए।
इस सेशन के दौरान फैंस ने एक्टर से सवाल किया और अजय देवगन ने बहुत मजेदार जवाब भी दिया। हालांकि, जब बात गुटके पे आई तो एक्टर की बोलती बंद हो गयी। जब एक्टर से उनकी गुटका एड के बारे में पूछा गया तो इसका रिप्लाई उन्होंने नहीं दिया । उनसे काफी सारे सवाल किए गए थे जैसे कि घर में असली सिंघम कौन है? हर मूवी में गाड़ी फ्लिप करके क्यों एंट्री करते हैं? सबका जवाब उन्होंने दिया पर गुटके वाले सवाल को बड़ी ही चलाकी से इग्नोर कर दिया।
एक यूजर ने कहा, “आप मेरे इंस्पिरेशन हो इसलिए मैं आपकी वजह से अब सुबह शाम गुटखा खाता हूं।” दूसरे ने कहा “आप गुटखा की ऐड करना कब छोड़ेंगे?” यहां तक की एक डॉक्टर ने भी X पर लिखा,” हमारे पेशेंट इससे काफी परेशान होते हैं आप एक इंस्पिरेशन है कृपया ऐसे ऐड में काम ना किया करें”।
कब रिलीज होगी ‘सिंघम अगेन’?
बता दें कि रोहित शेट्टी के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘सिंघम अगेन’ 1 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कार्तिक आर्यन की फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ टकराएगी। ‘सिंघम अगेन’ में अजय देवगन के साथ दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह, अर्जुन कपूर, टाइगर श्रॉफ और अक्षय कुमार भा नजर आएंगे।