Home » Jharkhand News: मुंबई में चमका जमशेदपुर का सितारा: अजय रॉय पहुंचे टॉप 13 में, गज़ल गायकी से जीता सबका दिल

Jharkhand News: मुंबई में चमका जमशेदपुर का सितारा: अजय रॉय पहुंचे टॉप 13 में, गज़ल गायकी से जीता सबका दिल

by Yugal Kishor
Ajay Roy, Khazana Artist Aloud 2025
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Jharkhand News : मुंबई में आयोजित ‘ख़ज़ाना आर्टिस्ट अलाउड टैलेंट हंट 2025‘ के ग़ज़ल श्रेणी में जमशेदपुर के युवा गायक अजय रॉय ने टॉप 13 में जगह बनाकर शहर का नाम रोशन किया है।

यह प्रतियोगिता देश की प्रतिष्ठित म्यूज़िक प्रतिभा खोज में से एक मानी जाती है, जिसमें इस बार देश भर से करीब 200 प्रतिभागियों ने भाग लिया। सैकड़ों में से चुने गए 13 श्रेष्ठ प्रतिभागियों में अजय रॉय का नाम शामिल होना न सिर्फ उनकी प्रतिभा का प्रमाण है, बल्कि यह जमशेदपुर जैसे उभरते सांस्कृतिक केंद्रों के लिए भी एक बड़ी उपलब्धि है।

फाइनल राउंड मुंबई में आयोजित किया गया, जहां अजय को पद्मश्री अनूप जलोटा, रेखा भारद्वाज, पेनाज़ मसानी और सुदीप बनर्जी जैसे संगीत जगत के दिग्गजों के सामने प्रस्तुति देने का अवसर मिला।

अजय ने इस अनुभव को साझा करते हुए कहा, “ऐसे बड़े नामों के सामने गाना मेरे लिए सौभाग्य की बात है। यह एक सपना था जो सच हुआ। उन्होंने मुझे सराहा और आशीर्वाद दिया, जो मेरे लिए सबसे बड़ी प्रेरणा है।”

कार्यक्रम में अजय ने अपनी प्रस्तुति से निर्णायकों को काफी प्रभावित किया। उनके सुर, प्रस्तुति की गंभीरता और भावों की गहराई ने उन्हें भीड़ से अलग खड़ा कर दिया। उनका चयन इस बात का संकेत है कि आज के युवा पारंपरिक संगीत विधाओं में भी अपना लोहा मनवा रहे हैं।

ख़ज़ाना आर्टिस्ट अलाउड, हर साल देश के नए टैलेंट को मंच देता है, और इस वर्ष अजय रॉय का प्रदर्शन यह साबित करता है कि छोटे शहरों से भी बड़े कलाकार निकलते हैं।

अजय की इस सफलता ने न केवल उनके परिवार और मित्रों को गर्व महसूस कराया है, बल्कि जमशेदपुर को भी एक नया संगीतमय पहचान दी है। संगीत के इस सफर में अजय ने एक अहम मोड़ पार कर लिया है, और आने वाले समय में उनसे और भी बड़ी उपलब्धियों की उम्मीद की जा सकती है।

Read Also: 13 साल बाद भी यूट्यूब पर धमाल मचा रहा है कल्पना पटवारी का गाना ‘एगो चुम्मा…..’

Related Articles

Leave a Comment