Home » District Banned Criminal : अखिलेश गैंग का जिलाबदर गुर्गा सिदगोड़ा से गिरफ्तार

District Banned Criminal : अखिलेश गैंग का जिलाबदर गुर्गा सिदगोड़ा से गिरफ्तार

by Mujtaba Haider Rizvi
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

जमशेदपुर : अखिलेश सिंह गिरोह का शातिर गुर्गा अंशु चौहान उर्फ आयुष चौहान को पुलिस ने सिदगोड़ा स्थित एक क्वार्टर से गिरफ्तार किया है। इस गुर्गे को जिला बदर किया गया था, लेकिन वह फिर भी सिदगोड़ा में छिपकर रह रहा था। गिरफ्तार अंशु चौहान के पास से पुलिस ने एक पिस्टल और मोबाइल बरामद किया है। जानकारी के अनुसार, अंशु चौहान सीतारामडेरा थाना क्षेत्र के भुइयांडीह का रहने वाला है और अखिलेश गिरोह के कुख्यात बदमाश कन्हैया सिंह का भतीजा है।

अंशु चौहान को इस साल 25 अप्रैल तक के लिए जिला बदर किया गया था, लेकिन उसने प्रशासन के आदेश की अवहेलना करते हुए सिदगोड़ा में एक क्वार्टर में शरण ले ली थी। पुलिस को इस बारे में सूचना मिली, जिसके बाद पुलिस ने छापेमारी की और उसे गिरफ्तार किया।

गिरफ्तारी के बाद एसएसपी किशोर कौशल ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस मामले की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अंशु चौहान पर सीतारामडेरा थाने में पांच, जुगसलाई में एक और सिदगोड़ा थाने में एक मामला दर्ज है। उसका आपराधिक इतिहास काफी लंबा है। गिरफ्तारी के बाद अंशु चौहान को मेडिकल जांच के लिए एमजीएम अस्पताल भेजा गया, जहां जांच के बाद उसे जेल भेज दिया गया।

एसएसपी ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि अंशु चौहान, जो जिला बदर है, सिदगोड़ा में रह रहा है। इस सूचना के आधार पर डीएसपी हेड क्वार्टर 1 भोला प्रसाद के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई, जिसमें सिदगोड़ा थाना प्रभारी गुलाम रब्बानी खान भी शामिल थे। इस टीम ने छापेमारी कर अंशु चौहान को गिरफ्तार किया।

जांच के दौरान पता चला कि मोहित सिंह और छोटू नामक युवकों ने अंशु चौहान को यह क्वार्टर उपलब्ध कराया था। इस क्वार्टर में अंशु चौहान का पूरा ऐश का सामान रखा हुआ था। मोहित सिंह के बारे में पुलिस को जानकारी मिली है कि वह टाटा स्टील के क्वार्टर को अवैध रूप से कब्जा कर बदमाशों को मुहैया कराता है। पुलिस इस मामले में मोहित सिंह और छोटू की तलाश कर रही है।

अंशु चौहान की गिरफ्तारी से पुलिस को एक बड़ा कामयाबी मिली है, क्योंकि वह अखिलेश गैंग का सक्रिय सदस्य है और कई आपराधिक गतिविधियों में शामिल रहा है। अब पुलिस उसकी अन्य आपराधिक गतिविधियों की जांच भी कर रही है।

Read also JJharkhand assembly budget session 8th day : मंईयां सम्मान योजना पर उठे सवाल, कांग्रेस विधायक ने अपनी ही सरकार को घेरा

Related Articles