Jharkhand Akhilesh Yadav : रांची : झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और दिग्गज आदिवासी नेता दिशोम गुरु शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि देने के लिए मंगलवार को समाजवादी पार्टी (SP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Former Chief Minister Akhilesh Yadav) झारखंड की राजधानी रांची पहुंचे। अखिलेश मंगलवार को लगभग 11:30 बजे रांची एयरपोर्ट पहुंचे, जहां पार्टी कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया।
इसके बाद वे सड़क मार्ग से नेमरा गांव पहुंचे। बता दें कि यहीं पर दिशोम गुरु शिबू सोरेन का पैतृक आवास है और वर्तमान में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन यहां मौजूद हैं और पुत्र धर्म का पालन कर रहे हैं। शिबू सोरेन के निधन के बाद से नेमरा गांव में देश भर के कई राजनीतिक और सामाजिक हस्तियां श्रद्धांजलि देने पहुंच रही हैं। इससे पहले, सोमवार को आजाद समाज पार्टी (काशीराम) के संस्थापक चंद्रशेखर आजाद ने भी हेमंत सोरेन से मुलाकात की थी।
Jharkhand Akhilesh Yadav : हेमंत सोरेन के साथ दुःख में शामिल
उधर, एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत के दौरान अखिलेश ने कहा कि वह हेमंत सोरेन से मिलने और उनके दुःख में शामिल होने आए हैं। उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन ने अपने पिता शिबू सोरेन जैसा महान नेता खोया है। अखिलेश यादव ने शिबू सोरेन के जीवन को संघर्ष भरा बताते हुए कहा कि उनके जैसा नेता बनना बहुत मुश्किल है। उन्होंने कहा कि आदिवासियों की संस्कृति, उनके संरक्षण और उनकी आशा का दायित्व उन्हीं के जिम्मे था। उन्होंने यह भी कहा कि हेमंत सोरेन को विरासत में एक मजबूत विचारधारा मिली है।
Jharkhand Akhilesh Yadav : बीजेपी पर साधा निशाना
इस दौरान उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर भी हमलावर दिखें। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा सिर्फ “षड्यंत्र” करती है और उसके पास देश के बुनियादी सवालों का कोई जवाब नहीं है। इसी कारण वह चुनाव में “हेराफेरी” करने की कोशिश कर रही है।
दिशोम गुरु का निधन
दिशोम गुरु शिबू सोरेन का निधन 4 अगस्त को दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में लंबी बीमारी के बाद हुआ था। उनका अंतिम संस्कार 5 अगस्त को उनके पैतृक गांव नेमरा में हुआ, जिसमें कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी और तेजस्वी यादव समेत कई दिग्गज नेता शामिल हुए थे।