मुंबई : बॉलीवुड अभिनेत्री सोनी राज़दान ने भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते सैन्य तनाव के बीच शांति की अपील की है। उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट में ‘India, Pakistan: Stop the hostilities’ शीर्षक से एक याचिका साझा की है, जिसे Change.org पर हस्ताक्षर के लिए उपलब्ध कराया गया है। इस याचिका में अब तक भारत और पाकिस्तान से चार हजार से अधिक सत्यापित हस्ताक्षर हो चुके हैं।
क्या कहा सोनी राजदान ने
सोनी राज़दान ने अपनी पोस्ट में लिखा, ‘Above all – PEACE ☮ ✌ Sign the petition. Link in bio’. याचिका में भारत, पाकिस्तान और अन्य देशों के शांति कार्यकर्ताओं ने आतंकवाद और हिंसा की निंदा की है। उन्होंने कहा है कि ‘नागरिकों को निशाना बनाना किसी भी कारण से स्वीकार्य नहीं है’। वे दोनों देशों की सरकारों से जिम्मेदार व्यवहार की अपील करते हैं और युद्धोन्माद को बढ़ावा देने वाली भाषाओं और कार्रवाइयों का विरोध करने का आग्रह करते हैं।
बेटियों ने ही नहीं साझा की मां की पोस्ट
हालांकि, सोनी राज़दान की बेटियाँ आलिया भट्ट और शाहीन भट्ट ने इस याचिका को अपनी सोशल मीडिया पर साझा नहीं किया है। इससे पहले, आलिया भट्ट ने जम्मू और कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के जवाब में भारत द्वारा किए गए ऑपरेशन सिंदूर की सराहना की थी। उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा था, ‘मैं आज और हर दिन हमारे सशस्त्र बलों को सलाम करती हूँ। जय हिंद’।
ऑपरेशन सिंदूर 22 अप्रैल को हुए हमले का जवाब था, जिसमें 26 लोग मारे गए थे।
7 मई को भारतीय सेना ने पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में नौ आतंकवादी शिविरों को निशाना बनाते हुए यह ऑपरेशन किया। इसमें ‘निशित तकनीकी हथियारों’ का उपयोग किया गया था, ताकि नागरिकों को नुकसान न हो और सभी शिविरों को नष्ट कर दिया गया था। कोई पाकिस्तानी सैन्य ठिकाना लक्ष्य नहीं था।
सोनी राज़दान की शांति की अपील और आलिया भट्ट की सेना के प्रति समर्थन दोनों ही महत्वपूर्ण संदेश हैं, जो दर्शाते हैं कि युद्ध और हिंसा के बीच शांति की आवश्यकता है। हालांकि, आलिया और शाहीन ने अभी तक शांति की याचिका का समर्थन नहीं किया है, लेकिन सोनी राज़दान की पहल इस दिशा में एक सकारात्मक कदम है।