Home » आप विधायक अमानतुल्लाह से ED 15 घंटे से कर रही पूछताछ, जताई जा रही गिरफ्तारी की आशंका

आप विधायक अमानतुल्लाह से ED 15 घंटे से कर रही पूछताछ, जताई जा रही गिरफ्तारी की आशंका

by The Photon News Desk
Amanatullah
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

नई दिल्ली/ Amanatullah :  लोकसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी को एक और बड़ा झटका लगा है। वक्फ बोर्ड नियुक्ति घोटाले के आरोप में ईडी ने ओखला विधायक अमानतुल्लाह खान से 15 घंटे तक पूछताछ की, जिस पर यह खबर फैल गई कि उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। कहा गया कि करीब 9 घंटे की पूछताछ के बाद ईडी ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। हालांकि गुरुवार देर रात को खबर आई कि ईडी ने पूछताछ के बाद उन्हें छोड़ दिया। वहीं, सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद गुरुवार को विधायक अमानतुल्लाह खान पूछताछ के लिए जांच एजेंसी के सामने पेश हुए थे।

 Amanatullah खान पर 32 लोगों को अवैध तरीके से भर्ती करने का लगा आरोप

दरअसल, आम आदमी पार्टी के नेता और ओखला से विधायक अमानतुल्लाह खान पर दिल्ली वक्फ बोर्ड के चेयरमैन के तौर पर 32 लोगों को अवैध तरीके से भर्ती करने का आरोप है। इसके साथ ही उन्होंने दिल्ली वक्फ बोर्ड की कई संपत्तियों को अवैध तरीके से किराए पर भी दे दिया है। आप विधायक पर यह भी आरोप लगाया गया है कि उन्होंने दिल्ली वक्फ बोर्ड के फंड का दुरुपयोग किया है। मालूम हो, दिल्ली वक्फ बोर्ड के तत्कालीन सीईओ ने इस तरह की अवैध भर्ती के खिलाफ एक बयान जारी किया था।

एसीबी ने अमानतुल्लाह के चार ठिकानों पर की थी छापेमारी

अमानतुल्लाह खान से पूछताछ की थी। इसके आधार पर एसीबी ने चार जगहों पर छापेमारी की, जहां से करीब 24 लाख रुपये कैश बरामद हुए। इसके अलावा दो अवैध और बिना लाइसेंसी पिस्तौल, कारतूस और गोला-बारूद भी बरामद किया गया।

इसके बाद अमानतुल्लाह के खिलाफ सुबूत और आपत्तिजनक सामग्री पाए जाने पर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था। बाद में उन्हें 28 दिसंबर 2022 को जमानत पर रिहा कर दिया गया था।

आम आदमी पार्टी ने मोदी सरकार पर साधा निशाना

आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान की गिरफ्तारी के बाद पार्टी के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह और दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी उनके घर जा रहे हैं। राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, “मोदी सरकार पूरी तरह से ऑपरेशन लोटस में लगी हुई है। फर्जी केस बनाकर मंत्रियों और विधायकों को अरेस्ट किया जा रहा है। अमानतुल्लाह खान के खिलाफ बेबुनियाद केस बनाया गया। तानाशाही का अंत जल्द होगा।” मैं उनके परिवार से मिलने जा रहा हूं।”

READ ALSO : चक्रधरपुर की कोमल साह 97.02 फीसद लाकर बनी मैट्रिक की कोल्हान टॉपर

Related Articles