Home » कांग्रेस विधायक अंबा प्रसाद व उनके भाई से होगी पूछताछ, ED ने जारी किया समन

कांग्रेस विधायक अंबा प्रसाद व उनके भाई से होगी पूछताछ, ED ने जारी किया समन

by The Photon News Desk
Amba Prasad ED
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

रांची/Amba Prasad ED: झारखंड के कांग्रेस विधायक अंबा प्रसाद की मुश्किलें बढ़ती जा रहीं हैं। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने अंबा प्रसाद के साथ-साथ उनके भाई अंकित साव को भी समन भेजा है। समन के मुताबिक विधायक अंबा प्रसाद को 4 अप्रैल और उनके भाई अंकित साव को 5 अप्रैल को तलब किया है। ईडी ने तीन दिन पूर्व यानी 12 मार्च को कथित अवैध रेत खनन, जमीन पर कब्जा और जबरन वसूली के मामले में अंबा प्रसाद के आवास और अन्य ठिकानों पर छापेमारी की थी।

Amba Prasad ED : तलाशी में 35 लाख रुपये हुए थे बरामद

12 मार्च को ED ने पीएमएलए, 2002 के प्रावधानों के तहत पूर्व मंत्री योगेंद्र साव व उनकी बेटी सह विधायक अंबा प्रसाद और उनके परिवार के अन्य सदस्यों और सहयोगियों से संबंधित लगभग 20 स्थानों पर तलाशी अभियान चलाया था। इस दौरान रांची व हजारीबाग में विशेष रूप से तलाशी की गई थी।

इस अभियान में लगभग 35 लाख रुपये, डिजिटल उपकरण, सर्किल कार्यालयों, बैंकों आदि के नकली टिकट, हाथ से लिखी रसीदें, डायरियां आदि के रूप में विभिन्न आपत्तिजनक दस्तावेज और झारखंड राज्य में अवैध रेत खनन से संबंधित साक्ष्य बरामद किए गए हैं। इन्हें जब्त कर लिया गया है।

Amba Prasad ED : सीओ शशिभूषण के ठिकाने से बरामद हुई नकदी

रांची के हवाई नगर, रोड नंबर एक निवासी शशिभूषण सिंह अंचलाधिकारी हैं। उनके हजारीबाग के सदर प्रखंड में पदस्थापन के दौरान ही पूर्व मंत्री योगेंद्र साव के कब्जे वाली जमीन का विवाद सामने आया था। वर्तमान में वे धनबाद के गोविंदपुर में पदस्थापित हैं। ईडी की छापेमारी में नकदी की सर्वाधिक बरामदगी उनके ही आवास से होने की बात सामने आई है.

READ ALSO: कांग्रेस विधायक अंबा प्रसाद के घर दूसरे दिन भी रेड जारी, भाजपा पर लगाया गंभीर आरोप

 

Related Articles