वाशिंगटन : अमेरिका के कैलिफोर्निया राज्य से एक गंभीर विमान हादसे की खबर आई है। यहां नेवल एयर स्टेशन लेमूर (NAS Lemoore) के पास एक एफ-35 (F-35) लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। यह हादसा उस वक्त हुआ जब विमान उड़ान भर रहा था।
पायलट सुरक्षित बाहर निकला
सबसे राहत की बात यह रही कि पायलट समय रहते विमान से बाहर निकलने में सफल रहा। अमेरिकी नौसेना ने जानकारी दी है कि पायलट पूरी तरह सुरक्षित है और इस घटना में कोई अन्य व्यक्ति प्रभावित नहीं हुआ है।
NAS लेमूर की ओर से जारी बयान में बताया गया है कि विमान में केवल एक ही पायलट था, जो इजेक्शन सिस्टम की मदद से खुद को सुरक्षित बाहर निकालने में कामयाब रहा। हादसे के तुरंत बाद रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंच गई और स्थिति को नियंत्रण में लिया गया।
California Plane Crash : हादसे के कारणों की जांच जारी
इस हादसे के पीछे की वजह अब तक साफ नहीं हो पाई है। अमेरिकी नौसेना के मुताबिक, दुर्घटना के कारणों की विस्तृत जांच की जा रही है। हादसे की गंभीरता को देखते हुए विशेषज्ञों की टीम मौके पर भेजी गई है, जो ब्लैक बॉक्स और अन्य तकनीकी पहलुओं की जांच कर रही है।
California Plane Crash : लॉकहीड मार्टिन की चुप्पी
एफ-35 लड़ाकू विमान का निर्माण करने वाली अमेरिकी रक्षा कंपनी लॉकहीड मार्टिन (Lockheed Martin) ने इस हादसे पर अब तक कोई बयान नहीं दिया है। यह विमान दुनिया के सबसे उन्नत और महंगे फाइटर जेट्स में गिना जाता है, इसलिए इस दुर्घटना ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं।
पहले भी हो चुके हैं हादसे
गौरतलब है कि इससे पहले भी एफ-35 विमानों के साथ कई तकनीकी समस्याएं सामने आती रही हैं। हालांकि, अमेरिकी सेना इस विमान को अत्याधुनिक तकनीक और युद्ध क्षमता का प्रतीक मानती है। फिलहाल राहत की बात यह है कि किसी की जान नहीं गई, लेकिन इस हादसे ने सुरक्षा और तकनीक से जुड़े कई पहलुओं पर चर्चा छेड़ दी है।
Read Also- Palamu News : ट्रैक्टर के नीचे दबने से किसान की मौत, गांव में शोक की लहर