प्लम : अमेरिका के पश्चिमी पेन्सिल्वेनिया राज्य में एक मकान में विस्फोट से एक बच्चे समेत पांच लोगों की मौत हो गई है। विस्फोट इतना भयानक था की उसकी जद में आने वाले तीन मकान पूरी तरह नष्ट हो गए और कम से कम 12 मकान क्षतिग्रस्त हुए हैं। प्रशासन की तरफ से बताया गया कि प्लम शहर में शनिवार पूर्वाह्न करीब 10 बजकर 30 मिनट पर विस्फोट हुआ। जिसके बाद बचाव कार्य चलाया गया इस दौरान घटनास्थल से एक बच्चे और चार वयस्कों के शव बरामद हुए। वहीं कई लोग घायल भी हुए हैं।
एक की हालत गंभीर
एलेघेनी काउंटी में अग्निशमन और आपातकालीन सेवाओं के उप निदेशक स्टीव इम्बारलीना ने बताया कि अस्पताल ले जाए गए तीन घायलों में से दो को छुट्टी दे दी गई, जबकि एक की हालत गंभीर बनी हुई है और उसका इलाज चल रहा है।
विस्फोट कैसे हुआ पता नहीं:
काउंटी के प्रवक्ता एमी डाउन्स ने कहा कि आपात सेवा कर्मियों ने सूचना दी है कि एक मकान में विस्फोट हुआ। जिसकी जद में दो अन्य मकान आग की चपेट में आ गए। इससे लोग मलबे में फंस गए। अधिकारियों ने बताया कि उन्हें यह नहीं पता है कि घटना के वक्त इन घरों में कितने लोग थे। इसके साथ ही मकान में विस्फोट किन वजहों से हुआ है अभी यह पता नही चल सका है। लेकिन पुलिस की मानें तो जल्द ही हम इसके कारणों का पता लगा लेंगे।