Home » AMRITSAR : BSF ने नाकाम की करोड़ों की हेरोइन की तस्करी,पाकिस्तानी ड्रोन से भारी मात्रा में नशीला पदार्थ बरामद

AMRITSAR : BSF ने नाकाम की करोड़ों की हेरोइन की तस्करी,पाकिस्तानी ड्रोन से भारी मात्रा में नशीला पदार्थ बरामद

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

सीमा सुरक्षा बल ने गुरुवार रात पंजाब के अमृतसर सेक्टर में राय गांव के पास अंतरराष्ट्रीय सीमा पर एक पाकिस्तानी ड्रोन बरामद किया। BSF ने ट्वीट कर जानकारी दी कि सीमा पर तैनात जवानों ने एक ड्रोन की आवाज सुनी, जिसके बाद उसे गांव राय में मार गिराया। तलाशी लेने पर ड्रोन से 5.260 किलोग्राम हेरोइन बरामद किया गया।

BSF ने कहा कि जब बड़े पैकेट को खोला गया तो उसमें हेरोइन के पांच पैकेट पाए गए, जिनका वजन 5.26 किलोग्राम था। एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि अमृतसर सेक्टर में BSF और पंजाब पुलिस के समय पर किए गए संयुक्त प्रयासों के कारण प्रतिबंधित सामान की तस्करी के पाकिस्तान के एक और नापाक प्रयास को विफल कर दिया गया।

इससे पहले बुधवार को BSF ने अमृतसर सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर एक पाकिस्तानी ड्रोन बरामद किया था। BSF के जवानों ने अमृतसर जिले के भैनी राजपुताना गांव के पास एक संदिग्ध ड्रोन की आवाज सुनी जिसके बाद ड्रोन को मार गिराया।

पीले रंग की टेप से हेरोइन को किया गया था सील

जानकारी दी गई कि गांव राय के खेतों में गिरे हेरोइन के पैकेट को पीले रंग की टेप से कवर किया गया था। पैकेट पर एक हुक लगा था जिसके सहारे हेरोइन के खेप को ड्रोन से लटकाया गया था। जब BSF के जवानों ने पैकेट को खोला तो उसमें 5 छोटे पैकेट मिले। इन पांचों पैकेट्स को तोला गया तो इनका वजन 5.25 किलो निकला।

Related Articles