Home » घंटे भर पहले BJP के मंच से वोट मांग रहे थे, फिर अचानक पहुंच गए राहुल से ‘हाथ’ मिलाने

घंटे भर पहले BJP के मंच से वोट मांग रहे थे, फिर अचानक पहुंच गए राहुल से ‘हाथ’ मिलाने

by Reeta Rai Sagar
WhatsApp Group Join Now
Instagram Follow Now

नई दिल्ली : बदलना नेताओं की फितरत है, यह साबित कर दिया है, पूर्व सांसद अशोक तंवर ने। हरियाणा विधानसभा चुनाव (Haryana Assembly Election) से तीन दिन पहले बीजेपी को एक नया झटका मिला है। बीजेपी नेता अशोक तंवर एक बार फिर कांग्रेस में शामिल हो गए हैं। तंवर तृणमूल कांग्रेस (TMC) और आम आदमी पार्टी (AAP) में भी रह चुके हैं।


तंवर बीजेपी के स्टार प्रचारकों में शुमार थे। वे कैंपेन कमेटी के सदस्य भी थे। कुछ घंटे पहले तक वे बीजेपी के लिए वोट की अपील कर रहे थे, अपने X हैंडल से बीजेपी के उम्मीदवारों के लिए समर्थन में हुई रैली की तस्वीरें अपलोड कर रहे थे। वे दावा कर रहे थे कि नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में BJP तीसरी बार सरकार बनाएगी। फिर अचानक जींद में कांग्रेस की रैली में पहुंच गए और वहां कांग्रेस का हाथ थाम लिया। अशोक तंवर और राहुल गांधी का वीडियो कांग्रेस के ऑफिशियल X हैंडल से पोस्ट किया गया। तंवर जैसे ही कांग्रेस में शामिल हुए पुरानी फोटोज डिलीट हो गईं।

सूत्रों का कहना है कि तंवर विधानसभा चुनाव लड़ना चाहते थे, लेकिन बीजेपी की ओर से उन्हें टिकट नहीं मिला। इसी बात से तंवर नाराज थे। इस बाबत उन्होंने कई बड़े नेताओं से भी मुलाकात की थी, लेकिन काम नहीं बना। लोकसभा चुनाव से ठीक पहले अशोक तंवर बीजेपी में शामिल हुए थे, जिसे बीजेपी के लिए बड़ी सफलता मानी गई थी। तंवर के माध्यम से ही बीजेपी कांग्रेस पर दलित विरोधी होने का आरोप लगाती रही।

लेकिन अब वे वापस कांग्रेस में शामिल हो गए हैं, इससे बीजेपी को बड़ा झटका लगा है। लोकसभा चुनाव में कुमारी सैलजा ने तंवर को 2,38,497 मतों से हराया था। इसके बाद 2022 में वे कांग्रेस छोड़कर ‘AAP’ में शामिल हो गए। जनवरी 2024 में आप छोड़कर बीजेपी में शामिल हो गए। बीजेपी तंवर के जरिए हरियाणा में दलित वोटों पर नजरें टिकाएं थी, लेकिन अब कांग्रेस ने दलितों को संदेश दे दिया है।

दरअसल हरियाणा विधानसभा चुनाव में दुष्यंत चौटाला ने चंद्रशेखर आजाद के साथ गठबंधन किया। इससे वो दलित वोटरों पर निशाना साधना चाहते थे। कांग्रेस ने दलित वोटर्स को अपनी ओर करने के लिए तंवर को कांग्रेस में शामिल किया।

गौरतलब है कि कुमारी सैलजा के जरिए बीजेपी ने भी कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा था कि दलित होने की वजह से ही कुमारी सैलजा को कांग्रेस में उचित सम्मान नहीं मिल रहा है। मनोहर लाल खट्टर ने उन्हें BJP में शामिल होने का न्योता भी दे दिया था।

Related Articles