अन्नामय्या (आंध्र प्रदेश): आंध्र प्रदेश के अन्नामय्या जिले में रविवार रात एक दर्दनाक हादसा हो गया। पुलमपेटा मंडल के रेड्डी चेरुवु कट्टा में आम से लदा ट्रक पलट गया। इस दुर्घटना में 9 मजदूरों की मौत हो गई, जबकि 10 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा कडप्पा से करीब 60 किलोमीटर दूर हुआ। मृतकों में 5 महिलाएं शामिल हैं।
आमों के ढेर के नीचे दब गए मजदूर
पुलिस के अनुसार, मजदूर ट्रक में ऊपर तक लदे आमों के ऊपर बैठे थे। ट्रक जैसे ही झील के किनारे असंतुलित होकर पलटा, मजदूर भारी आमों के नीचे दब गए। ट्रक में करीब 30-40 टन आम लदे हुए थे, जिनके भारी वजन के नीचे ये मजदूर दब गए।
मृतकों की हुई पहचान
मौके पर ही 8 मजदूरों की मौत हो गई, जबकि एक मजदूर ने अस्पताल में दम तोड़ा। मृतकों की पहचान इस प्रकार हुई है:
गज्जला दुर्गाइया (32)
गज्जला लक्ष्मी देवी (36)
गज्जला रमना (42)
गज्जला श्रीनु (32)
राधा (39)
वेंकट सुबम्मा (37)
चिटेम्मा (25)
सुब्बा रत्नम्मा (45)
मुनिचंद्र (38) – अस्पताल में हुई मौत
घायल मजदूरों की हालत गंभीर
घायलों को तुरंत राजमपेट सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जिनमें से कुछ को गंभीर हालत में कडप्पा के रिम्स अस्पताल रेफर किया गया है। प्रशासन द्वारा राहत-बचाव कार्य में जेसीबी की मदद से दबे मजदूरों को बाहर निकाला गया।
चालक ने कहा- कार से बचने की कोशिश में ट्रक पलटा
इस हादसे में बाल-बाल बचे ट्रक के चालक ने बताया कि वह सामने से आ रही कार से बचने की कोशिश कर रहा था। इसी कोशिश में वह नियंत्रण खो बैठा और ट्रक पलट गया। यह ट्रक रेलवे कोडुरु बाजार की ओर जा रहा था, जिसमें मजदूरों समेत आम लदे हुए थे।
तिरुपति जिले के रहनेवाले थे मजदूर
घायल और मृतक मजदूर अन्नामय्या जिले के रायले कोडुरु मंडल और तिरुपति जिले के वेंकटगिरि मंडल के रहने वाले थे। ये लोग राजमपेट मंडल के एसुकपल्ली और आसपास के गांवों में आम तोड़ने के काम पर आए थे।
सरकार और नेताओं ने जताई शोक-संवेदना
परिवहन मंत्री मंदिपल्ली रामप्रसाद रेड्डी ने हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया और बेहतर इलाज के निर्देश दिए। जिले के प्रभारी मंत्री बीसी जनार्दन रेड्डी और पूर्व मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने भी हादसे पर दुख जताते हुए पीड़ित परिवारों को हरसंभव मदद देने की मांग की।