

कोडरमा : युवक की हत्या से आक्रोशित ग्रामीणों ने शनिवार को कोडरमा-गिरिडीह रोड पर जाम लगा दिया, जिसके कारण कई घंटे वाहनों का आवागमन बाधित रहा।

खबर पाकर डोमचांच थाना प्रभारी अब्दुल्ला खान, नवलशाही थाना प्रभारी अनिल सिंह घटनास्थल पर पहुंचे। बाद में एसडीपीओ प्रवीण पुष्कर, अंचल इंस्पेक्टर अवधेश सिंह घटनास्थल पर पहुंचकर परिजनों को आश्वासन दिया कि हत्यारों को शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जायेगा।

उल्लेखनीय है कि जिले के नवलशाही थाना क्षेत्र अंतर्गत रायडीह रोड के रेलवे पुल से दूर एक युवक का शव शुक्रवार देर शाम मिला। उसकी पहचान शंकर साव के रूप में हुई। शव को देखने से प्रतीत होता है कि उसकी हत्या की गई है। वह टेम्पो से गांव-गांव घूमकर अनाज की खरीद करता था।

