एक्टर अनिल कपूर, अपनी उम्र को लेकर सुर्ख़ियों में बने रहते हैं। 67 साल के होने के बावजूद, उनकी फिटनेस आज भी किसी नौजवान से कम नहीं है। वैसे, आजकल अनिल कपूर, एक और बेहद खास वजह से लोगों की जुबान पर चढ़े हुए हैं। ये वजह और कुछ नहीं बल्कि, पान मसाला का एडवर्टिजमेंट है जिसे अनिल कपूर ने रिजेक्ट कर दिया है।
जी हां, सही सुना आपने, अनिल कपूर उन एक्टर्स की लिस्ट में शामिल हो गए हैं, जिन्होंने पान मसाला के ऐड को करने से साफ़ इनकार कर दिया है। अनिल कपूर ने अपने चार दशक के लंबे फिल्मी करियर में, आज तक शायद ही ऐसा कोई ऐड या प्रमोशन किया है, जिसे लोगों की आलोचना का शिकार होना पड़े। अब अपने उसी सिद्धांत को आगे बनाये रखते हुए, अनिल कपूर ने पान मसाला ऐड ऑफर को ठुकरा दिया है।
ये बात सिर्फ ऐड प्रमोशन की नहीं है, बल्कि, इसके लिए अनिल कपूर को भारी भरकम पेमेंट भी ऑफर की गयी थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अनिल कपूर को पान मसाला ऐड की डील के लिए 10 करोड़ रुपए दी जा रही थी। रिपोर्ट में एक्टर के करीबी सूत्र के हवाले से कहा गया है, ”अनिल कपूर को एक लीडिंग पान मसाला कंपनी ने बेहद शानदार ऑफर के साथ संपर्क किया था। लेकिन, उन्होंने तुरंत मना कर दिया। उनका (अनिल कपूर) मानना है कि उनके फैंस और दर्शकों के प्रति उनकी ज़िम्मेदारी है। बात चाहे कितने भी पैसों की हो पर वे उन प्रोडक्ट्स का समर्थन नहीं करते हैं जो लोगों की सेहत को नुक्सान पहुंचा सकते हैं।”
इन एक्टर्स ने ठुकराया पान मसाला ऐड का ऑफर
इंसान की सेहत और फिजिकल फिटनेस की वैल्यू भला अनिल कपूर से बेहतर और कौन समझ सकता है। अनिल, उन ब्रांड्स के प्रति सचेत हो गए हैं जिनके साथ वह जुड़ना चाहते हैं। उन्होंने हमेशा स्वस्थ रहने और हेल्दी खाने को बढ़ावा दिया है। बीते दिनों, कार्तिक आर्यन, जॉन अब्राहम, अल्लू अर्जुन, स्मृति ईरानी, एमी विर्क जैसी मशहूर हस्तियों ने भी तंबाकू उत्पादों का प्रचार करने से इनकार कर दिया है।
अजय-अक्षय का खूब उड़ा मजाक
पान मसाला ऐड से अजय देवगन, अक्षय कुमार, शाहरुख खान और अमिताभ बच्चन जैसे बड़े नाम जुड़े हुए हैं। इन एक्टर्स को ब्रांड्स का समर्थन करने के लिए आलोचना का सामना करना पड़ा है। लोगों के काफी बोलने के बाद, अक्षय कुमार ने इसके लिए माफी भी मांगी थी और फिर कभी पान मसाला को प्रमोट नहीं करने का वादा किया था।