गोरखपुर: गोरखपुर के चिड़ियाघर में जानवरों की रहस्यमयी मौत का कारण सामने आ गया है। भोपाल स्थित राष्ट्रीय उच्च सुरक्षा पशुरोग संस्थान से आई रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि बाघिन ‘शक्ति’ की मौत बर्ड फ्लू की वजह से हुई थी। इसी तरह भेड़िया ‘भैरवी’ की भी मौत बर्ड फ्लू संक्रमण के चलते हुई बताई जा रही है।
संक्रमण फैलने की आशंका, चिड़ियाघर प्रशासन अलर्ट पर
चिड़ियाघर के निदेशक विकास यादव ने बताया कि बाघिन शक्ति की विसरा रिपोर्ट में बर्ड फ्लू की पुष्टि होने के बाद तत्काल ऐहतियाती कदम उठाए गए हैं। मृत बाघिन और भेड़िया दोनों में ऑर्गन फेल्योर की स्थिति देखी गई, जो संभावित संक्रमण की ओर इशारा कर रही थी।
पक्षियों में भी मिला संक्रमण
बाघिन की रिपोर्ट के बाद चिड़ियाघर प्रशासन ने अन्य जानवरों और पक्षियों की भी जांच कराई, जिसमें कुछ पक्षियों के मृत पाए जाने से संक्रमण फैलने की आशंका और मजबूत हो गई है।
रिपोर्ट के आधार पर लिया गया एक्शन
प्रारंभिक लक्षणों के आधार पर जानवरों के सैंपल IVRI बरेली और भोपाल भेजे गए थे। अब भोपाल से आई रिपोर्ट के अनुसार बर्ड फ्लू की पुष्टि होने के बाद पूरे परिसर में सतर्कता बढ़ा दी गई है।
Read Also: Gorakhpur News: 24 घंटे के अंदर एक ही कुंडी से झूल गए दो भाई; बहन की शादी से पहले पसरा मातम