Home » जमशेदपुर को-ऑपरेटिव कॉलेज में नहीं चलेगी मनमानी, एंटी रैंगिंग सेल गठित

जमशेदपुर को-ऑपरेटिव कॉलेज में नहीं चलेगी मनमानी, एंटी रैंगिंग सेल गठित

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

जमशेदपुर : Anti Ranging Cell formed in Jamshedpur Co-operative College: जमशेदपुर को-ऑपरेटिव कॉलेज में व्यवस्था दुरुस्त रखने और अनुशासन बनाए रखने के लिए सख्त कदम उठाए गए हैं। साथ ही रैंगिंग जैसी गतिविधियों पर लगाम लगाने की भी व्यवस्था कर दी गई है। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के दिशा-निर्देश के आलोक में जमशेदपुर को-ऑपरेटिव कॉलेज में एंटी-रैगिंग सेल का गठन किया गया है।

Anti Ranging Cell formed in Jamshedpur Co-operative College: प्राचार्य होंगे एंटी रैंगिंग सेल के अध्यक्ष

जमशेदपुर को-ऑपरेटिव कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अमर सिंह ने एन्टी-रैगिंग सेल बनाने संबंधी अधिसूचना जारी की है। महाविद्यालय एन्टी-रैगिंग सेल के अध्यक्ष डॉ. अमर सिंह है जबकि डॉ. प्रभात कुमार सिंह को को-ऑर्डिनेटर नियुक्त किया है। वहीं डॉ अन्तरा कुमारी, डॉ अशोक कुमार रवानी, ब्रजेश कुमार, डॉ रविशंकर प्रसाद सिंह एवं फ्लोरेंस बेक इसके सदस्य बनाए गए हैं।

Anti Ranging Cell formed in Jamshedpur Co-operative College: यह होगी सेल की जिम्मेदारी

एन्टी-रैगिंग सेल महाविद्यालय परिसर में यह सुनिश्चित करेगा कि विद्यार्थियों के बीच किसी भी प्रकार का रैगिंग न हो। सेल का महत्वपूर्ण कार्य विद्यार्थियों एवं अभिभावकों में रैगिंग को लेकर जागरूकता लाना है।

रैंगिंगमुक्त कैंपस है यह कॉलेज: प्राचार्य

इस संबंध में प्राचार्य डॉ. अमर सिंह ने कहा कि जमशेदपुर को-ऑपरेटिव कॉलेज पूर्ण रूप से रैगिंग मुक्त कैंपस है। महाविद्यालय जल्द ही विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा जारी एन्टी-रैगिंग परिनियम 2009 के तहत महाविद्यालय के समस्त विद्यार्थियों से शपथ-पत्र लेगी की वे अपने अध्ययन काल मे रैगिंग जैसे कृत्य में संलिप्त नहीं होंगें।

Anti Ranging Cell formed in Jamshedpur Co-operative College: पकड़े जाने पर होगी कार्रवाई

प्राचार्य डा. अमर सिंह ने कहा कि यदि कोई भी विद्यार्थी जमशेदपुर को-ऑपरेटिव कॉलेज परिसर में रैगिंग करते हुए पकड़ा जाता है या सेल को कोई सूचना देता है तो दोषी विद्यार्थी के विरूद्ध महाविद्यालय उचित एवं विधिसम्मत कार्यवाही करेगा। एन्टी-रैगिंग सेल जल्द ही महाविद्यालय में नवनामांकित छात्र-छात्राओ के लिए एन्टी-रैगिंग जागरूकता से संबंधित कार्यशाला का आयोजन करेगी।

Anti Ranging Cell formed in Jamshedpur Co-operative College: विद्यार्थियों को ऑनलाइन भरना होगा शपथ पत्र

को-ऑर्डिनेटर डॉ. प्रभात कुमार सिंह ने एन्टी-रैगिंग जागरूकता के लिए महाविद्यालय के वेबसाइट में ऑनलाइन फर्म एवं परिनियम की प्रति उपलब्ध करा दिया है और सूचना जारी कर विद्यार्थियों से शपथपत्र ऑनलाइन भरने का निर्देश दिया है। महाविद्यालय परिसर में रैगिंग की सूचना को-ऑर्डिनेटर को हेल्पलाइन नम्बर 06572228176 पर दिया जा सकता है।

Related Articles