सेंट्रल डेस्क: Aqua Line Metro Service : मुंबई की लाइफलाइन कही जानेवाली मैट्रो के विकास में एक नई उपलब्धि जुड़ने जा रही है। मुंबई की पहली भूमिगत मेट्रो लाइन आज बुधवार से शुरू हो रही है। इसके शुरू होने से जाम व ट्रैफिक की समस्या कम होगी और दैनिक आवागन होगा भी सरल हो जाएगा।
Aqua Line Metro Service : कितनी दूरी तय करेगी एक्वा लाइन, क्या होगा फायदा
मुंबई मैट्रो की एक्वा लाइन 33.5 किलोमीटर की दूरी तय करेगी। इस लाइन के माध्यम से आरे कॉलोनी से कफ परेड तक मैट्रो का परिचालन किया जाएगा। यह एक्वा लाइन सांताक्रूज, इलेक्ट्रॉनिक्स एक्सपोर्ट प्रोसेसिंग ज़ोन को बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (BKC) से जोड़ेगा। एक्वा लाइन की 33.5 किलोमीटर की दूरी के बीच में कुल 27 स्टॉपेज यानि ठहराव होंगे।
Aqua Line Metro Service : यह होगी एक्वा लाइन की समय सारिणी
एक्वा लाइन पर सेवा सुबह 6.30 बजे शुरू होगी और रात 11.00 बजे तक जारी रहेगी। आज इसका उद्घाटन हो जाने के बाद इसकी नियमित सेवा शुरू हो जाएगी। इससे बड़ी संख्या में लोगों को राहत मिलेगी। दैनिक कामकाज के लिए यात्रा करनवालों को एक सहूलियत यह होगी कि उन्हें कम समय में दूरी तय करने की संभावना रहेगी।


