Home » Arka Jain University Technica 5.0 : अरका जैन यूनिवर्सिटी में फैला AI, रोबोटिक्स, मशीन लर्निंग समेत कई तकनीकी नवाचारों का संसार

Arka Jain University Technica 5.0 : अरका जैन यूनिवर्सिटी में फैला AI, रोबोटिक्स, मशीन लर्निंग समेत कई तकनीकी नवाचारों का संसार

Arka Jain University Technica 5.0, National Tech Fest, Captain Amitabh Tata Steel Foundation, Innovation Robotics AI, Student Skill Development, East India Colleges

by Anand Mishra
Arka Jain University Technica 5.0
WhatsApp Group Join Now
Instagram Follow Now
  • यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग एंड आईटी का दो दिवसीय सालाना तकनीकी उत्सव “टेक्निका 5.0” आरंभ, टाटा स्टील फाउंडेशन के कैप्टन अमिताभ ने किया का उद्घाटन, बोले- राष्ट्र की ताकत विचारों को समाधान में बदलने वाले युवाओं में

Jamshedpur (Jharkhand) : झारखंड के जमशेदपुर स्थित अर्का जैन विश्वविद्यालय के इंजीनियरिंग एवं आईटी स्कूल की ओर से दो दिवसीय राष्ट्रीय स्तर के तकनीकी उत्सव “टेक्निका 5.0” का भव्य आयोजन किया गया है। शुक्रवार को आरंभ इस महत्वपूर्ण फेस्ट में छात्रों को अपनी तकनीकी कुशाग्रता, नवीन सोच और समस्या-समाधान कौशल के प्रदर्शन के लिए एक जीवंत मंच मिला है।

विश्वविद्यालय प्रबंधन की ओर से बताया गया है कि यह उत्सव तकनीकी शिक्षा और उद्योग जगत के बीच मजबूत संबंध को बढ़ावा देने के साथ ही छात्रों के सर्वांगीण विकास को बल देगा। इस आयोजन में झारखंड, पश्चिम बंगाल और ओडिशा के विभिन्न विश्वविद्यालयों, कॉलेजों और स्कूलों से आए लगभग 3000 प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं। छात्र-छात्राओं की यह संख्या उत्सव को इस क्षेत्र के सबसे गतिशील छात्र-संचालित तकनीकी समारोहों में से एक बनाता है।

तकनीक का संबंध केवल मशीन नहीं, रचनात्मकता व साहस से भी

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित टाटा स्टील फाउंडेशन के प्रमुख कैप्टन अमिताभ ने टेक्निका 5.0 का विधिवत उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि तकनीक केवल मशीनों के बारे में नहीं, यह रचनात्मकता और साहस से जुड़ी है। उन्होंने नेतृत्व और नवाचार पर अपनी गहन अंतर्दृष्टि से उपस्थित लोगों को प्रेरित किया। इस बात पर जोर दिया कि तकनीक केवल मशीनों या सॉफ्टवेयर के बारे में नहीं, बल्कि यह उन लोगों से भी संबंधित है, जो अलग तरह से सोचने का साहस करते हैं। रचनात्मकता का उपयोग करके दबावपूर्ण चुनौतियों का समाधान करते हैं।

कैप्टन अमिताभ ने कहा कि किसी भी राष्ट्र की असली ताकत उसके युवाओं में निहित होती है, जो विचारों को प्रभावशाली समाधानों में बदल सकते हैं। मैं यहां उपस्थित प्रत्येक छात्र से जिज्ञासा को पोषित करने, नैतिक बने रहने और उद्देश्यपूर्ण नवाचार करने का आग्रह करता हूं।” उनके शब्दों ने युवा मन पर एक अमिट छाप छोड़ी।

शिक्षा और उद्योग जगत के बीच की खाई पाटने का प्रयास

टेक्निका 5.0 का मुख्य उद्देश्य युवा मस्तिष्कों में रचनात्मकता, नवाचार और तकनीकी उत्कृष्टता की भावना जागृत करनी है। इसका उद्देश्य पेशेवरों के साथ सीधा संवाद, औद्योगिक स्टॉल और तकनीकी प्रदर्शनों के माध्यम से शिक्षा जगत और उद्योग जगत के बीच की खाई को पाटना भी है।

इस उत्सव को लेकर विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों व प्रतिभागियों में उत्साह का माहौल है। उत्सव में पोस्टर प्रस्तुति, तकनीकी वाद-विवाद, रोबोटिक्स चुनौती, कोडिंग प्रतियोगिता और मॉडल प्रदर्शनी जैसी प्रतिस्पर्धाएं शामिल हैं। प्रदर्शनी में प्रतिभागी अक्षय ऊर्जा प्रणालियों, स्वचालन, कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI) और मशीन लर्निंग आदि विषयों पर आधारित प्रोजेक्ट व मॉडल का प्रदर्शन करेंगे।

उद्घाटन सत्र में ये थे उपस्थित

उद्घाटन सत्र में विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति प्रो. (डॉ.) अंगद तिवारी, निदेशक सह रजिस्ट्रार डॉ. अमित कुमार श्रीवास्तव, प्रबंधन बोर्ड के सदस्य प्रो. (डॉ.) एस.एस. रजी और इंजीनियरिंग एवं आईटी स्कूल के डीन डॉ. अरविंद पांडे, इंजीनियरिंग एवं आईटी स्कूल के सहायक डीन डॉ. अश्विनी कुमार समेत टाटा स्टील, अमलगम स्टील, वीआईजी इंग्लिश स्कूल व अन्य पॉलिटेक्निक संस्थानों से आए प्रतिष्ठित अतिथि उपस्थित थे।

Read Also: Jamshedpur School News : निजी स्कूलाें के सत्र 2026-27 के लिए 11वीं कक्षा में नामांकन प्रक्रिया शुरू, दिसंबर जनवरी में हाेगी प्रवेश परीक्षा

Related Articles

Leave a Comment