Home » Rail News : आसनसोल-गोरखपुर श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन की समय सारिणी में बदलाव, जानें नया टाइम टेबल

Rail News : आसनसोल-गोरखपुर श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन की समय सारिणी में बदलाव, जानें नया टाइम टेबल

Rail News : रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि यात्रा से पहले समय सारिणी की पुष्टि कर लें।

by Anurag Ranjan
asansol-gorakhpur-shravani-mela-special-train-new-timetable-railway-update
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

गोरखपुर : श्रावणी मेला के दौरान श्रद्धालुओं की सुविधा को देखते हुए रेलवे प्रशासन द्वारा चलाई जा रही 03527/03528 आसनसोल-गोरखपुर-आसनसोल श्रावणी मेला विशेष गाड़ी (Rail News) की समय सारिणी में बदलाव किया गया है। यह विशेष ट्रेन कुल 14 फेरों में चलाई जा रही है और इसके कुछ स्टेशनों पर नया ठहराव भी जोड़ा गया है।

03527 आसनसोल से गोरखपुर (नई समय सारिणी)

यह ट्रेन 10 अगस्त तक प्रतिदिन रात 9:00 बजे आसनसोल से रवाना होगी। इसके बाद यह चित्तरंजन, मधुपुर, जसीडीह, झाझा, जमुई, किऊल, मोकामा, पटना, पाटलिपुत्र, छपरा, सीवान और देवरिया होते हुए गोरखपुर सुबह 10:45 बजे पहुंचेगी।\

Rail News : प्रमुख स्टॉप और समय

  • चित्तरंजन: 21:30
  • जसीडीह: 23:05
  • पटना: 04:20
  • पाटलिपुत्र: 04:50
  • छपरा: 07:00
  • सीवान: 08:05
  • देवरिया: 09:12
  • गोरखपुर आगमन: 10:45

03528 गोरखपुर से आसनसोल (नई समय सारिणी)

वापसी यात्रा में यह विशेष गाड़ी 11 अगस्त तक प्रतिदिन दोपहर 1:45 बजे गोरखपुर से रवाना होगी और देवरिया, सीवान, छपरा, पटना, जसीडीह, मधुपुर होते हुए आसनसोल सुबह 3:50 बजे पहुंचेगी।

Rail News : प्रमुख स्टॉप और समय

  • देवरिया: 15:10
  • छपरा: 17:50
  • पटना: 20:35
  • फतुहा: 21:14
  • मोकामा: 22:34
  • किऊल: 23:30
  • झाझा: 00:55
  • आसनसोल आगमन: 03:50

रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि यात्रा से पहले समय सारिणी की पुष्टि कर लें। बदली हुई टाइमिंग से यात्रियों को बेहतर सुविधा और समयबद्ध यात्रा का लाभ मिलेगा।

Read Also: UP Railway Alert : 31 जुलाई से 56 दिन तक 62 ट्रेनें रहेंगी प्रभावित, रूट और प्लेटफॉर्म में बदलाव देखें पूरी लिस्ट

Related Articles

Leave a Comment