चाईबासा : पश्चिमी सिंहभूम जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में आयोजित अशोक कुमार जैन जिला नॉकआउट क्रिकेट प्रतियोगिता के तहत खेले गए मुकाबले में गत वर्ष की उपविजेता टीम सेरसा चक्रधरपुर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रताप क्रिकेट क्लब चाईबासा को 131 रनों से पराजित कर क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली।
चाईबासा के बिरसा मुंडा क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मैच में प्रताप क्रिकेट क्लब ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी सेरसा चक्रधरपुर की टीम ने निर्धारित 30 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 278 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। टीम की ओर से हिमांशु चौबे ने 67 रन, कमल गोप ने नाबाद 65 रन और हिमांशु शर्मा ने 61 रनों की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। वहीं डेविड सांगा ने 27, अमरेंद्र सामंता ने 23 और रकीब राजा ने नाबाद 20 रनों का योगदान दिया। प्रताप क्रिकेट क्लब की ओर से प्रतीक अग्रवाल ने 50 रन देकर दो विकेट लिए, जबकि सुधांशु पाल, राज सिंह और रौशन कुमार को एक-एक विकेट मिला।
278 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी प्रताप क्रिकेट क्लब की टीम 24 ओवर में 147 रनों पर ही ढेर हो गई। टीम की ओर से पंकज सिंह ने 36 रन, क्रिश अग्रवाल ने 33 रन और सुधांशु पाल ने 29 रन बनाए। सेरसा चक्रधरपुर की ओर से दीपक सरला ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 29 रन देकर चार विकेट झटके। वहीं हिमांशु शर्मा और रकीब राजा को दो-दो विकेट मिले।
प्रतियोगिता के अगले मुकाबले में बुधवार को नेशनल क्रिकेट क्लब बड़ा जामदा और लक्ष्मण गिलुआ क्रिकेट क्लब चक्रधरपुर के बीच मुकाबला खेला जाएगा।
Read Also: Chakradharpur Crime : चक्रधरपुर में नाबालिग के साथ दुष्कर्म, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

