Home » Asia Cup 2023: पाकिस्तान की सबसे बड़ी हार, पहली बार भारत से 200 से अधिक रन के अंतर से हरा पाक

Asia Cup 2023: पाकिस्तान की सबसे बड़ी हार, पहली बार भारत से 200 से अधिक रन के अंतर से हरा पाक

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

कोलंबो: भारत ने एशिया कप के सुपर-4 में पाकिस्तान को 228 रन से हरा दिया। वनडे इतिहास में रनों के हिसाब से भारत की पाकिस्तान पर यह सबसे बड़ी जीत है। इससे पहले टीम इंडिया ने उसे 2008 एशिया कप के दौरान बांग्लादेश के मीरपुर में 140 रन से हराया था।
बारिश से प्रभावित यह मैच दो दिन में पूरा हुआ। यह मुकाबला रविवार को शुरू हुआ, लेकिन बारिश के कारण पूरा नहीं हो सका। भारत ने खेल रोके जाने तक 24.1 ओवर में 147 रन बनाए थे। सोमवार को मैच का रिजर्व डे था।

भारतीय टीम ने आगे खेलते हुए 50 ओवर में 356 रन बनाए। जवाब में पाकिस्तान की टीम 32 ओवर में 128 रन ही बना सकी। ऐसे में भारत ने पाकिस्तान को 228 रनों से हराकर यह मैच बड़े अंतर से जीत लिया।

पाकिस्तान की तरफ से नसीम शाह और हारिस रऊफ चोट के कारण बल्लेबाजी नहीं उतरे। अब भारतीय टीम मंगलवार (12 सितंबर) को सुपर-4 में अपना दूसरा मैच श्रीलंका से खेलेगी। इस मैच में अगर टीम इंडिया जीतती है तो वह फाइनल में पहुंच जाएगी।

पूरी तरह हावी रहे भारतीय बल्लेबाज:

इस मैच में भारतीय बच्चेबाज पूरी तरह हावी रहे। पहले भारतीय ओपनर्स रोहित शर्मा व शुभम गिल ने शतकी साझेदारी की और उनके आउट होने के बाद विराट कोहली और केएल राहुल ने तीसरे विकेट के लिए नाबाद 233 रनों की पार्टनरशिप की। यह एशिया कप के इतिहास की सबसे बड़ी पार्टनरशिप है।

कोहली-राहुल की जोड़ी ने पाकिस्तान के मोहम्मद हफीज और नसिर जमेशद की जोड़ी का रिकॉर्ड तोड़ा। इन्होंने 2012 में भारत के खिलाफ 224 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप की थी।

कुलदीप ने लिए पांच विकेट:

पाकिस्तान के खिलाफ जहां पहले बच्चेबाजों ने तूफानी बैटिंग की वहीं बालिंग में कुलदीप यादव ने अपनी फिरकी पर पाकिस्तानी बल्लेबाजों को घुमा दिया। उनकी गेंदों को पाक बल्लेबाज समझ नहीं सके। कुलदीप ने शानदार गेंदबाजी करते हुए आठ ओवर में 25 रन देकर पांच विकेट लिए। उनके अलावा जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पांड्या और शार्दुल ठाकुर को एक-एक सफलता मिली।

पाकिस्तान के चार बल्लेबाज ही दहाई का आंकड़ा छू सके

इस मैच में पाकिस्तान के बल्लेबाज भारतीय गेदबाजों के आगे पूरी तरह फेल रहे। टीम के सिर्फ चार बल्लेबाज ही दहाई का आंकड़ा छू सके। फखर जमान ने सबसे ज्यादा 27 रन बनाए। इफ्तिखार अहमद और आगा सलमान ने 23-23 रन बनाए। कप्तान बाबर आजम 10 रन बनाकर आउट हुए।

इन चारों के अलावा कोई भी बल्लेबाज 10 रन तक नहीं पहुंच सका। इमाम उल हक नौ, शादाब खान छह, फहीम अशरफ चार और मोहम्मद रिजवान दो रन ही बना सके। शाहीन अफरीदी सात रन बनाकर नाबाद रहे।

फाईन में फिर टकरा सकते हैं भारत पाक:

एशिया कप के दौरान भारत-पाकिस्तान मैचों का मजा उठा रहे फैंस के लिए गुड न्यूज है। भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप में एक बार फिर से टक्कर देखने को मिल सकती है। इस बात की संभावना बहुत अधिक है कि 17 सितंबर को खिताब के लिए भारत और पाकिस्तान के बीच ही टक्कर देखने को मिले। क्योंकि एशिया कप के राउंड-4 में भारत, पाकिस्तान के अलावा श्रीलंका और बांग्लादेश ने जगह बनाई है।

भारत ने पाकिस्तान को मात देकर प्वाइंट्स टेबल में नंबर वन की पोजिशन हासिल कर ली है। वहीं पाकिस्तान राउंड-4 में बांग्लादेश को मात दे चुका है और वह तीसरे नंबर पर है।

श्रीलंका ने बांग्लादेश को हराया है और वह बेहतर नेट रन रेट की वजह से टेबल में फिलहाल दूसरे स्थान पर है। बांग्लादेश को श्रीलंका और बांग्लादेश से हार मिली है और उसके फाइनल में पहुंचने की संभावना नहीं के बराबर है।

आज भारत श्रीलंका के बीच होगा मैच:

भारत और श्रीलंका के बीच 12 सितंबर को टक्कर होनी है। टीम इंडिया के मौजूदा फॉर्म को देखते हुए कहा जा सकता है कि वो श्रीलंका जैसी कमजोर टीम को आसानी से मात देने में कामयाब हो जाएगी।

इस जीत के साथ ही भारत के लिए फाइनल का टिकट पक्का हो जाएगा और उसके लिए बांग्लादेश के खिलाफ खेले जाने वाला मुकाबला महज औपचारिकता ही साबित होगा।

READ ALSO : Virat Kohli Record : कोहली बने तेरह हजारी, तेंदुलकर का 19 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा

पाकिस्तान ने श्रीलंका को हराया तो पहुंच जाएगा फाइनल में:

श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच 14 सितंबर को खेले जाने वाला मुकाबला बेहद अहम हो जाएगा। फाइनल में जगह बनाने के लिए दोनों टीमों को यह मुकाबला हर हाल में जीतना ही होगा। पाकिस्तान की टीम फिलहाल श्रीलंका से मजबूत नज़र आती है। इसलिए अगर पाकिस्तान इस मुकाबले में श्रीलंका को हराने में कामयाब हो जाता है तो फिर वह फाइनल में जगह पक्की कर लेगा।

ऐसे में भारत और पाकिस्तान की टक्कर फाइनल में तय हो जाएगी। हालांकि श्रीलंका की टीम अपने होम ग्राउंड पर खेल रही है ऐसे में वह कभी भी किसी टीम को चौका सकती है । पाकिस्तान श्रीलंका मैच में जो टीम जितेंगी वह फाइनल में जाएगी।

Related Articles