कोलंबो: एशिया कप के सुपर-4 राउंड के अपने दूसरे मैच में भारतीय टीम ने श्रीलंका को 41 रन से हरा कर फाइनल में जगह पक्की कर ली है। अब भारत का मुकाबला श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच के विजेता से होगा। हालांकि, इससे पहले टीम इंडिया को बांग्लादेश से एक मैच खेलना है। वहीं मंगलवार को खेले गए मैंच में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.1 ओवर में 213 रन बनाए। इसके जवाब में श्रीलंकाई टीम 41.3 ओवर में 172 रन पर सिमट गई।
भारत के लिए सबसे ज्यादा 53 रन कप्तान रोहित शर्मा ने बनाए। राहुल ने 39 और किशन ने 33 रन का योगदान दिया। श्रीलंका के लिए दुनिथ वेलालगे ने पांच और चरिथ असालंका ने चार विकेट लिए। श्रीलंकाई पारी में दुनिथ वेलालगे ने सर्वाधिक 42* रन बनाए। धनंजय डे सिल्वा ने 41 रन का योगदान दिया। भारत के लिए कुलदीप यादव ने चार विकेट लिए। जसप्रीत बुमराह और रवींद्र जडेजा ने दो-दो विकेट मिले।
कोहली-गिल-पंड्या कोई नहीं चला
पाकिस्तान के खिलाफ मैच में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करने वाली भारतीय बल्लेबाज श्रीलंका के खिलाफ संघर्ष करते नजर आए। कोहली, गिल, पांड्य व निचले क्रम के सभी बल्लेबाज रन बनाने के लिए संघर्ष करते नजर आए। पाकिस्तान के खिलाफ प्लेयर ऑफ द मैच रहे विराट कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ 12 गेंदें खेली और सिर्फ 3 रन बनाकर कैच आउट हुए।
ओपनर शुभमन गिल ने 19 रन बनाए। जबकि 5वें नंबर पर आए केएल राहुल 39 रन ही बना सके। इस मैच में ईशान किशन को चौथे नंबर पर भेजा था, लेकिन वो भी 33 रन बनाकर चलते बने। स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या और रवींद्र जडेजा तो दहाई का आंकड़ा भी नहीं पार कर पाए।
कुलदीप का चला जादू:
भारतीय गेदबाजी की बात करें तो यह पूरी तरह से श्रीलंका टीम पर पहले ओवर से हावी रही। पहले बुमराह ने अपनी स्वींग गेदों से कहर बरपाया और शुरू में दो विकेट चटकाए तो इसके बाद पाकिस्तान के खिलाफ मैच के हीरो रहे कुलदीप यादव ने अपनी फिरकी के जादू 4 विकेट झटके वहीं रविंद्र जड़ेसा ने भी दो विकेट लिए। यूं कहें तो भारतीय गेदबाजों ने श्रीलंकाई बल्लेबाजों को कभी भी संभलने का मौका नहीं दिया और मैंच अपने नाम किया।

