नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के बुराड़ी इलाके में एटीएम में मदद के बहाने ठगी और चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश हुआ है। दिल्ली पुलिस की सक्रियता से इस गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पकड़े गए सभी आरोपी मूल रूप से बिहार के रहने वाले हैं, जिनकी पहचान धर्मेंद्र, साहेब कुमार और टुनटुन के रूप में हुई है। ये तीनों वर्तमान में दक्षिण दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में रह रहे थे।
कैसे दिया वारदात को अंजाम
घटना 15 जुलाई 2025 की है, जब बुराड़ी क्षेत्र में एक एटीएम में एक व्यक्ति नकदी जमा करने गया था। उसी दौरान इन तीनों आरोपियों ने मदद करने का नाटक किया और तकनीकी भ्रम में डालकर पीड़ित से 98 हजार रुपये की चोरी कर ली।
पीड़ित ने तुरंत बुराड़ी थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की।
सीसीटीवी फुटेज से मिली अहम सुराग
डीसीपी नॉर्थ राजा बांठिया ने जानकारी दी कि जांच के दौरान पुलिस ने एटीएम के सीसीटीवी फुटेज खंगाले, जिससे आरोपियों की पहचान की जा सकी। इसके बाद दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में छापेमारी कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।
रिक्शा चालक और मजदूर निकले आरोपी
पूछताछ में चौंकाने वाली जानकारी सामने आई। आरोपी धर्मेंद्र, साहेब कुमार और टुनटुन पहले रिक्शा चालक और मजदूरी का काम करते थे। लेकिन जल्दी पैसा कमाने के लालच में उन्होंने चोरी और धोखाधड़ी की राह पकड़ ली।
पुलिस ने इनके पास से 30 एटीएम कार्ड और 75 हजार रुपये नकद बरामद किए हैं। इसके साथ ही इनके पुराने आपराधिक रिकॉर्ड की भी जांच की जा रही है, ताकि यह पता चल सके कि कहीं यह गिरोह अन्य वारदातों में भी शामिल तो नहीं रहा।
Also Read: Chandan Mishra Murder Case : बंगाल से शूटर हुए गिरफ्तार, डॉक्टर पर हत्या की साजिश का शक