Home » Perth Test : भारतीय तेज गेंदबाजों के सामने धाराशायी होती जा रही आस्ट्रेलियाई टीम, बुमराह की शानदार गेंदबाजी

Perth Test : भारतीय तेज गेंदबाजों के सामने धाराशायी होती जा रही आस्ट्रेलियाई टीम, बुमराह की शानदार गेंदबाजी

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

पर्थ: पर्थ टेस्ट मैच में भारतीय टीम के 150 रनों पर सिमटने के बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम भी भारतीय तेज गेंदबाजों के सामने पूरी तरह से संघर्ष करती नजर आ रही है। भारतीय गेंदबाजों के दबाव में आस्ट्रेलियाई टीम के छह बल्लेबाज पहले ही पवेलियन लौट चुके हैं।

बुमराह का शानदार स्पेल

भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने अपनी गेंदबाजी से ऑस्ट्रेलिया को शुरुआती झटके दिए। उन्होंने मैच के पहले ओवर में नाथन मैकस्वीनी को एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया। मैकस्वीनी ने दो चौकों की मदद से 10 रन बनाये, और उनके आउट होने के बाद आस्ट्रेलिया का स्कोर 14 रन था। इसके बाद बुमराह ने अगले ओवर की चौथी गेंद पर उस्मान ख्वाजा को विराट कोहली के हाथों स्लिप में कैच करवा दिया। ख्वाजा आठ रन बना सके। उसी ओवर की अगली गेंद पर बुमराह ने स्टीव स्मिथ को एलबीडब्ल्यू आउट किया। स्मिथ अपना खाता भी नहीं खोल सके।

ऑस्ट्रेलिया का संकट

बुमराह के शानदार स्पेल के बाद, भारत ने ऑस्ट्रेलिया को तीन विकेट पर 19 रन पर समेट लिया। इसके बाद हर्षित राणा ने डेब्यू करते हुए ट्रेविस हेड को बोल्ड किया। हेड 13 गेंदों में 11 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद मोहम्मद सिराज ने मिचेल मार्श को स्लिप में केएल राहुल के हाथों शानदार कैच करवा दिया। मार्श ने सिर्फ छह रन बनाए।

लाबुशेन का संघर्ष

मार्नस लाबुशेन जो काफी देर तक क्रीज पर डटे रहे, उन्हें मोहम्मद सिराज ने एलबीडब्ल्यू आउट किया। इस विकेट के बाद ऑस्ट्रेलिया की पारी पर संकट और गहरा हो गया। इस समय ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 38 रन पर पांच विकेट था। अब पूरी उम्मीद भारतीय गेंदबाजों की धारदार गेंदबाजी से ऑस्ट्रेलिया को जल्द से जल्द आउट करने की है।

Read Also- Border-Gavaskar Trophy : पर्थ टेस्ट में भारत की पहली पारी 150 रनों पर सिमटी

Related Articles