

Palamu Naxal News : मेदिनीनगर (पलामू) : झारखंड के नक्सली संगठन जेजेएमपी (Jharkhand Jan Mukti Parishad) के कुख्यात उग्रवादी अवधेश यादव उर्फ अखिलेश यादव को पकड़ने के लिए पुलिस ने बड़ी पहल शुरू की है। पलामू रेंज के डीआईजी नौशाद आलम ने उसकी गिरफ्तारी, मारे जाने या आत्मसमर्पण की स्थिति में ₹5 लाख का इनाम घोषित किया है।

अवधेश यादव, पांकी थाना क्षेत्र के हुटाई गांव का रहने वाला है और पिछले कई वर्षों से पुलिस और सुरक्षा बलों की पकड़ से बाहर है। वह रंगदारी, फिरौती, पुलिस पर हमले, सरकारी संपत्ति की तोड़फोड़ और ग्रामीणों में भय पैदा करने जैसे कई गंभीर मामलों में वांछित है। लंबे समय से यह नाम राज्य के शीर्ष फरार नक्सलियों की सूची में दर्ज है।

Palamu Naxal News : इनाम पाने की शर्तें और गोपनीयता
डीआईजी नौशाद आलम के आदेश में स्पष्ट किया गया है कि इनाम पाने के लिए दी गई जानकारी पुख्ता और कार्रवाई में सहायक होनी चाहिए। सूचना देने वाले की पहचान पूरी तरह गोपनीय रखी जाएगी। किसी भी कार्रवाई की स्थिति में राज्य सरकार के गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग और डीआईजी कार्यालय को तत्काल जानकारी दी जाएगी।

इसके अलावा, इनाम जारी करने से पहले संबंधित पुलिस अधीक्षक आरोपी के नक्सली वर्गीकरण की पुष्टि करेंगे, ताकि कार्रवाई में किसी भी तरह की त्रुटि न हो।
