Home » Ram Janmabhoomi : अयोध्या में नया निर्माण शुरू, राम मंदिर की सुरक्षा को मिलेगा नया किला

Ram Janmabhoomi : अयोध्या में नया निर्माण शुरू, राम मंदिर की सुरक्षा को मिलेगा नया किला

by Rakesh Pandey
Ram Janmabhoomi
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Ram Janmabhoomi : अयोध्या : रामलला का भव्य मंदिर जैसे-जैसे अपने अंतिम स्वरूप की ओर बढ़ रहा है, वैसे-वैसे अयोध्या में एक और ऐतिहासिक निर्माण की नींव रखी जा रही है। अब मंदिर परिसर की सुरक्षा को और सुदृढ़ बनाने के लिए चार किलोमीटर लंबी विशाल बाउंड्रीवाल (चारदीवारी) का निर्माण कार्य शुरू होने जा रहा है।

मंदिर को चारों ओर से घेरेगी मजबूत दीवार

राम मंदिर के चारों ओर बनने वाली इस सुरक्षा दीवार की कुल लंबाई 4 किलोमीटर होगी और इसकी अनुमानित लागत 40 से 50 करोड़ रुपये बताई जा रही है। निर्माण कार्य इसी अगस्त माह के अंत तक शुरू हो सकता है और इसे पूरा होने में लगभग 18 महीने का समय लगेगा।

Ram Janmabhoomi : बाउंड्रीवाल होगी धार्मिक और सांस्कृतिक प्रतीक

यह बाउंड्रीवाल सिर्फ सुरक्षा का ही नहीं बल्कि धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व का भी प्रतीक होगी। मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र ने जानकारी दी कि दीवारों पर रामकथा से जुड़े प्रसंग, चित्र और शिलालेख उकेरे जाएंगे। इससे न केवल सुरक्षा सुनिश्चित होगी, बल्कि श्रद्धालुओं को एक आध्यात्मिक अनुभव भी प्राप्त होगा।

आंतरिक परिसर में यातायात और व्यवस्था होगी सशक्त

परिसर के भीतर वाहन आवाजाही, सुरक्षाकर्मियों की तैनाती और श्रद्धालुओं की सुविधाओं को लेकर भी योजनाएं तैयार की गई हैं। परिसर के भीतर ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू करने के लिए नए गेट और रास्तों का निर्माण भी किया जाएगा।

वाटिका और ध्यान केंद्र भी होगा आकर्षण का केंद्र

राम मंदिर परिसर के भीतर 20 एकड़ में ध्यान केंद्रित वाटिका (ध्यान उद्यान) भी बनाई जा रही है। यह वाटिका श्रद्धालुओं को शांति, ध्यान और प्रकृति के करीब लाने का काम करेगी। मंदिर के साथ यह स्थान भी लोगों के लिए एक खास अनुभव लेकर आएगा।

Ram Janmabhoomi : अंतिम चरण में मंदिर निर्माण, सुरक्षा पर अब जोर

नृपेंद्र मिश्र ने बताया कि मंदिर निर्माण अपने अंतिम चरण में है और अब सुरक्षा व्यवस्था पर खास ध्यान दिया जा रहा है। रामजन्मभूमि परिसर के अन्य हिस्सों में भी निर्माण कार्य तेज़ी से पूरा किया जा रहा है।

पूरे विश्व के लिए श्रद्धा और गौरव का केंद्र होगा

राम मंदिर न सिर्फ भक्ति का प्रतीक बन रहा है, बल्कि अब यह सुरक्षा, वास्तुकला और संस्कृति का संगम भी बनने जा रहा है। आने वाले समय में अयोध्या का यह परिसर पूरे विश्व के लिए श्रद्धा और गौरव का केंद्र होगा।

Read Also- Gorakhpur University : सीट खाली रहने वाले पाठ्यक्रमों में 5 अगस्त से पुनः मिलेगा आवेदन का मौका, 10 अगस्त तक भर सकेंगे फॉर्म

Related Articles

Leave a Comment