सेंट्रल डेस्क : अयोध्या में एक दलित युवती के साथ गैंगरेप (Ayodhya Rape Case) के बाद नृशंस हत्या के मामले में प्रदेश की सियासत गरमा गई है। रविवार को एक ओर जहां फैजाबाद से समाजवादी पार्टी (SP) के सांसद अवधेश प्रसाद पत्रकारों के सामने फूट-फुटकर रोए और कहा कि अगर बिटिया को न्याय नहीं मिला तो वे अपने सांसद पद से इस्तीफा दे देंगे। वहीं, दूसरी ओर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसे सपा सांसद की नौटंकी करार देते हुए सपा पर तीखा हमला बोला। उन्होंने आरोप लगाया कि इस मामले में सपा का ही कोई दरिंदा शामिल होगा।
पुलिस के अनुसार, शनिवार को 22 वर्षीय युवती का अयोध्या में बरामद हुआ। उसके शरीर पर गहरे घाव के निशान थे और हड्डियां टूटी हुई थीं। युवती की आंखें भी फोड़ दी गई थीं। युवती के परिजनों ने आरोप लगाया कि उसे गैंगरेप के बाद मारा गया है। गौरतलब है कि युवती गुरुवार रात से लापता थी, वह भागवत कथा में भाग लेने निकली थी। उसका शव करीब 500 मीटर दूर नहर से बरामद किया गया।

फैजाबाद (अयोध्या) से सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने पीड़िता के परिवार से मिलकर घटना पर गहरा दुख जताया। उन्होंने सवाल किया कि समाज में इस तरह के अपराध कैसे हो सकते हैं। माथा पीटते हुए कहा- प्रभु राम कहां हैं, सीता मां कहां हैं?
इस बीच, सीएम योगी ने अयोध्या के मिल्कीपुर में चुनावी रैली के दौरान इस मामले का जिक्र करते हुए कहा कि इस घटना में सपा का कोई न कोई दरिंदा जरूर शामिल होगा। उन्होंने समाजवादी पार्टी पर अपराध और गुंडागर्दी करने के आरोप लगाए। यह घटना अयोध्या जिले के मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव के ठीक पहले हुई है, जहां पांच फरवरी को मतदान होगा और 8 फरवरी को मतगणना होनी है।
Read Also: Sonbhadra Accident: ट्रेलर और कार की भीषण टक्कर में मासूम समेत 6 की मौत, 4 घायल