Home » ‘इतनी घटिया सोच..’बी प्राक ने रणवीर इलाहाबादिया के विवादित कमेंट्स के बाद किया पॉडकास्ट कैंसिल, गुस्से में कही ये बातें

‘इतनी घटिया सोच..’बी प्राक ने रणवीर इलाहाबादिया के विवादित कमेंट्स के बाद किया पॉडकास्ट कैंसिल, गुस्से में कही ये बातें

by Neha Verma
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

एंटरटेनमेंट डेस्क: सिंगर बी प्राक ने रणवीर इलाहाबादिया के पॉडकास्ट ‘बीयर बाइसेप्स’ में जाने का प्लान कैंसिल कर दिया है। यह फैसला उन्होंने रणवीर के विवादित कमेंट्स के बाद लिया है। रणवीर इलाहाबादिया ने हाल ही में अपने कॉमेडी शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ में पेरेंट्स की इंटीमेट लाइफ को लेकर आपत्तिजनक बयान दिया था, जिसे लेकर सोशल मीडिया पर जमकर बवाल मचा। यह मामला अब पुलिस तक पहुंच चुका है, और हालांकि रणवीर ने माफी भी मांगी है, लेकिन विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा।

अपना पॉडकास्ट किया कैंसिल

बी प्राक ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो साझा करते हुए कहा कि उन्होंने ‘बीयर बाइसेप्स’ पॉडकास्ट को कैंसिल कर दिया है। वीडियो में बी प्राक ने कहा, ‘क्या बेतुकी सोच है और क्या शब्द प्रयोग किए जा रहे हैं? यह हमारा भारतीय संस्कृति नहीं है। यह हमारी कल्चर नहीं है।’

‘समझ नहीं आता, कौन सी पीढ़ी है’

सिंगर ने आगे कहा, ‘आप अपने पेरेंट्स की कौन सी कहानियां और बातें बता रहे हो? क्या यह कॉमेडी है? यह स्टैंड-अप कॉमेडी बिल्कुल भी नहीं है। लोगों को गालियां देना और गालियां सिखाना कौन सी पीढ़ी है? मुझे समझ में नहीं आता कि ये पीढ़ी कौन सी है।’

बी प्राक यहीं नहीं रुके, उन्होंने एक सिख गेस्ट पर भी तीखा बयान दिया। उन्होंने कहा, ‘एक सरदार जी शो में आते हैं और कहते हैं कि वह गालियां देते हैं, तो क्या परेशानी है? क्या आपको यह शोभा देता है? आप क्या सीख दे रहे हो लोगों को?’

‘इतनी घटिया सोच’

रणवीर इलाहाबादिया पर हमला करते हुए बी प्राक ने कहा, ‘आप सनातन धर्म का प्रचार करते हो, आध्यात्मिकता की बात करते हो, लेकिन आपकी सोच इतनी घटिया है। आपके पॉडकास्ट पर संत आते हैं, फिर भी आपकी मानसिकता नहीं बदलती।’

सिंगर ने कंटेंट क्रिएटर्स से एक रिक्वेस्ट भी की। उन्होंने कहा, ‘समय रैना और जो भी कॉमेडी एक्टर्स हमारे शो में आते हैं, मेरी उनसे गुजारिश है कि ऐसा कंटेंट मत बनाएं, जो गलत संदेश दे। ऐसा कंटेंट बनाएं जो लोगों को प्रेरित करे।’ बी प्राक ने वीडियो के अंत में ‘राधे-राधे’ कहते हुए अपनी बात समाप्त की।

Related Articles