Ranchi (Jharkhand) : झारखंड में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के प्रदेश अध्यक्ष और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने बुधवार को एक बार फिर हेमंत सरकार पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से राज्य के अपराध जांच विभाग (CID) पर गंभीर आरोप लगाते हुए उसे जबरन वसूली का हथियार बनाने का दावा किया।
“आपका सीआईडी विभाग कुछ ज़्यादा ही सक्रिय है!”
अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर बाबूलाल मरांडी ने सीधे मुख्यमंत्री को संबोधित करते हुए लिखा, “मुख्यमंत्री, ये जानकारी शायद आप तक न पहुंच रही हो या जानबूझकर पहुंचने नहीं दी जा रही हो कि आजकल आपका सीआईडी विभाग कुछ ज़रूरत से ज़्यादा ही सक्रिय है।” मरांडी ने अपनी बात आगे बढ़ाते हुए मुख्यमंत्री को सलाह दी, “मेरी सलाह है कि अपने अन्य सूत्रों से भी इस विभाग के कार्यकलापों पर नज़र रखिए और इसे एक्सटॉर्शन (ज़बरदस्ती वसूली) और व्यक्तिगत हित साधने का हथियार की तरह इस्तेमाल होने से बचाइए, ताकि विभाग की छवि और साख के साथ ही सरकार की प्रतिष्ठा भी बची रहे।”
“आंखें मूंदे रहे तो जी का जंजाल बन सकता है!”
मरांडी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को चेतावनी देते हुए कहा, “आप आंखें मूंदे रहेंगे, तो कहीं ऐसा न हो कि एक दिन ये आपके लिए जी का जंजाल बन जाए।” उन्होंने अपनी इस टिप्पणी को “बिन मांगी सलाह” बताते हुए जोड़ा, “सोचा पहले की तरह यह बिन मांगी सलाह भी आपको दे ही दूं।” बाबूलाल मरांडी के इन आरोपों ने राज्य की राजनीति में नई हलचल पैदा कर दी है, खासकर तब जब CID जैसी महत्वपूर्ण जांच एजेंसी पर सीधे भ्रष्टाचार और पद के दुरुपयोग का आरोप लगाया गया है। अब देखना होगा कि सरकार और CID इस पर क्या प्रतिक्रिया देते हैं।
Read Also : World Bank: प्रतिनिधिमंडल ने की हेमंत सोरेन से मुलाकात, मुख्यमंत्री मइयां सम्मान योजना की सराहना