Home » CRIME NEWS: बदरपुर में मोबाइल छीना, विरोध करने पर कर दी चाकू से गोदकर हत्या

CRIME NEWS: बदरपुर में मोबाइल छीना, विरोध करने पर कर दी चाकू से गोदकर हत्या

by Vivek Sharma
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

NEW DELHI: दक्षिण-पूर्वी जिला के बदरपुर में 26 जुलाई को हुई सनसनीखेज हत्या और लूटकांड की घटना का खुलासा दक्षिण-पूर्वी जिले की ऑपरेशंस टीम ने 72 घंटों में कर लिया। मोबाइल फोन छीनने के इरादे से तीन ड्रग्स के आदी युवकों ने 25 वर्षीय मकबूल अकरम की चाकू मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने तीनों आरोपियों मोहसिन उर्फ नूर, हिमांशु और दीपक सूर्यवंशी को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं उनके पास से हत्या में इस्तेमाल चाकू, लूटा गया सैमसंग मोबाइल, स्कूटी और अपराध के समय पहने गए कपड़े बरामद किए है।  

नशे के आदी युवकों ने दिया घटना को अंजाम

आरोपियों ने नशे की लत के चलते लूट की योजना बनाई। 25-26 जुलाई की रात मोहसिन स्कूटी चला रहा था। इस दौरान दीपक बीच में और हिमांशु पीछे बैठा था। बदरपुर बस टर्मिनल पर मकबूल को मोबाइल पर व्यस्त देख, हिमांशु और दीपक ने उसका फोन छीना। विरोध करने पर हिमांशु ने दीपक के निर्देश पर मकबूल के सीने पर दो बार चाकू मारा और तीनों फरार हो गए।  पुलिस अधिकारी  ऐश्वर्या शर्मा ने बताया कि 26 जुलाई को सुबह 5:51 बजे बदरपुर बस स्टैंड के पास मकबूल अकरम खून से लथपथ मिला। एम्स ट्रॉमा सेंटर में उसे मृत घोषित किया गया। कोई प्रत्यक्षदर्शी न होने से यह ब्लाइंड केस था।

1 हजार सीसीटीवी फुटेज खंगाला

एसीपी दलीप सिंह की देखरेख में एएनएस, एसटीएफ, एएटीएस और स्पेशल स्टाफ की संयुक्त टीम ने 1000 से अधिक सीसीटीवी फुटेज का विश्लेषण किया है। स्पेशल स्टाफ की टीम ने संदिग्ध स्कूटी की रेकी का फुटेज पकड़ा, जिससे जैतपुर और अर्पण विहार तक आरोपियों को ट्रैक किया गया। हवलदार मोहित ने मोहसिन की पहचान की, जिसे बसंतपुर के ओयो होटल से पकड़ा गया। उसकी निशानदेही पर दीपक और हिमांशु मोलारबंद से गिरफ्तार हुए।  हिमांशु (21) और दीपक (18) ड्रग्स के आदी हैं, जबकि मोहसिन (20) होटल कर्मचारी है। हिमांशु के खिलाफ पहले से छह मामले दर्ज हैं।

Related Articles

Leave a Comment