Home » Bagbera Incident : हाईवोल्टेज तार गिरने से अफरा-तफरी, उग्र लोगों ने मिस्त्रियों को बनाया बंधक

Bagbera Incident : हाईवोल्टेज तार गिरने से अफरा-तफरी, उग्र लोगों ने मिस्त्रियों को बनाया बंधक

रिहाइशी घरों के ऊपर से गया हैं हाईटेंशन तार, कई बार शिकायत के बाद भी नहीं हटा रहा बिजली विभाग

by Mujtaba Haider Rizvi
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

जमशेदपुर : जमशेदपुर के बागबेड़ा थाना क्षेत्र स्थित हरहरगुट्टू नया बस्ती में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब 11,000 वोल्ट का हाईवोल्टेज तार अचानक टूटकर बस्ती के घरों पर गिर पड़ा। यह हादसा देर रात हुआ, जब अधिकांश लोग सो चुके थे या सोने की तैयारी कर रहे थे। जैसे ही तार गिरा, कई घरों में बिजली के जुड़े उपकरण एक के बाद एक पटाखों की तरह फटने लगे और पूरा इलाका अंधेरे में डूब गया।

सोमवार को बताया जा रहा है कि यह हाई वोल्टेज तार पंचायत समिति की सदस्य प्रभा हांसदा के घर पर गिरा, जिससे सटे कई और घर भी इसकी चपेट में आ गए। घरों में विस्फोट जैसे हालात हो गए और लोग जान बचाकर घरों से बाहर भागे। हादसे में लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इससे पहले भी इसी तरह की घटना हो चुकी है, तब बिजली विभाग को तार का रूट बदलने की मांग की गई थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इस बीच प्रभा हांसदा ने तुरंत बागबेड़ा महानगर विकास समिति के अध्यक्ष सुबोध झा को जानकारी दी। उन्होंने तत्काल बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता से संपर्क किया। अभियंता ने बिजली मिस्त्री को भेजने का आश्वासन दिया, लेकिन काफी देर तक कोई नहीं पहुंचा। इस पर फिर कार्यपालक अभियंता से संपर्क साधा गया। इसके बाद बिजली मिस्त्री मौके पर पहुंचे।

घटना के बाद गुस्साए स्थानीय लोगों ने मौके पर पहुंचे बिजली विभाग के कर्मचारियों को बंधक बना लिया और तत्काल तार हटाने और नुकसान की भरपाई की मांग करने लगे। बस्ती में घंटों हंगामे की स्थिति बनी रही। समिति के सदस्य कृष्ण चंद्र पात्रो और अन्य भी मौके पर पहुंचे और स्थिति को संभालने की कोशिश की। स्थानीय लोग अब रूट में बदलाव, तार की ऊंचाई बढ़ाने और भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचाव के लिए ठोस कदम उठाने की मांग कर रहे हैं।
इलाके के लोगों का कहना है कि यह बड़ा हादसा था। हाईटेंशन तार गिरने से लोगों की जान भी जा सकती थी। यह तार घरों के ऊपर से गया था। लोगों का कहना है कि बिजली विभाग से कहा गया है कि तार को दूसरी तरफ से ले जाया जाए। मगर, बिजली विभाग के लोग उनकी सुनाई नहीं कर रहे हैं। उग्र लोगों का कहना है कि इस बार वह यह हाईटेंशन तार अपने घरों के ऊपर से नहीं ले जाने देंगे।

Read also Chakulia Rape Case : शादी का झांसा देकर छह महीने तक करता रहा शारीरिक शोषण, युवती की शिकायत पर FIR दर्ज


Related Articles