जमशेदपुर: गर्मी के मौसम में बागबेड़ा में जल संकट गंभीर रूप ले चुका है। लोग पानी के लिए त्राहिमाम कर रहे हैं और बूंद-बूंद पानी के लिए तरस रहे हैं। बागबेड़ा महानगर विकास समिति के नेतृत्व में गुरुवार को स्थानीय लोगों ने साकची स्थित डीसी ऑफिस पर प्रदर्शन किया।
प्रदर्शन का नेतृत्व करते हुए बागबेड़ा महानगर विकास समिति के अध्यक्ष सुबोध झा ने कहा कि उन्होंने डीसी ऑफिस में एक ज्ञापन सौंपा, जिसमें मांग की गई है कि जिला प्रशासन बागबेड़ा की बस्तियों को प्रतिदिन 30 टैंकर पानी उपलब्ध कराए। उन्होंने बताया कि बागबेड़ा में करीब 30 बस्तियों में जल संकट से हाहाकार मचा हुआ है।
सुबोध झा ने यह भी बताया कि बागबेड़ा ग्रामीण जलापूर्ति योजना इस वर्ष भी पूरी नहीं हो पाई है, जबकि पिछले साल अधिकारियों ने वादा किया था कि 2025 के गर्मी के मौसम से पहले बागबेड़ा वाटर प्लांट से पानी उपलब्ध कराया जाएगा। लेकिन यह वादा अब झूठा साबित हुआ है।
सुबोध झा ने आरोप लगाया कि बागबेड़ा में पानी का स्तर बहुत नीचे जा चुका है, लेकिन फिर भी पेयजल एवं स्वच्छता विभाग बोरिंग कर सरकार के पैसे का दुरुपयोग कर रहा है, क्योंकि जिन बोरिंगों से पानी निकलने की उम्मीद थी, वहां पानी नहीं मिल रहा।
गौरतलब है कि बागबेड़ा में हर साल जल संकट का सामना करना पड़ता है, और जिला प्रशासन इस संकट को कम करने के लिए जुस्को, तारापोर जैसी कंपनियों के जरिए टैंकरों से पानी वितरित करता है, लेकिन इस साल अब तक बागबेड़ा में पानी के टैंकर नहीं पहुंचे हैं।
Read also Jamshedpur Fake Currency Racket : ठगी करने वाला युवक नकली नोटों के साथ गिरफ्तार