घाटशिला : एनएच 18 पर झरिया मोड़ के समीप गुरुवार की रात एक सड़क दुर्घटना में तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। दोनों वाहनों को अपने कब्जे में लेते हुए पुलिस मामले की जांच पड़ताल अपने स्तर से करने में जुटी हुई है। तीनों शव को शुक्रवार को पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल घाटशिला भेज दिया है। मृतकों में जमशेदपुर की मां-बेटी और कोलकाता का एक ड्राइवर शामिल हैं। मिली जानकारी के अनुसार कोलकाता से जमशेदपुर जा रही मारुति स्विफ्ट (डब्लूबी51सी 7151) एक 14 चक्का ट्रक के पीछे टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार ट्रक के पीछे फंस गई।
Baharagora Road Accident : हादसे में मां-बेटी सहित चालक भी घायल
हादसे में पश्चिम बंगाल के कोलकाता स्थित चक्रबाड़िया रोड निवासी कार चालक गणेश रॉय (50वर्ष) तथा जमशेदपुर के कदमा स्थित प्रथिक बिहार निवासी महिला कुसुमिता पटनायक (55वर्ष) व उनकी पुत्री (28वर्ष) मोनिका पटनायक बुरी तरह से घायल हो गईं।
Car Truck Collision : चिकित्सक ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया
मौके पर पहुंची बहरागोड़ा पुलिस ने तीनों घायलों को काफी मशक्कत के बाद कार से निकाला और एनएचएआई एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बहरागोड़ा लाया गया। जहां चिकित्सक ने जांचोपरांत तीनों को मृत घोषित कर दिया।