बहराइच : चित्तौरा झील के किनारे आयोजित महाराजा सुहेलदेव विजयोत्सव में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ा ऐलान किया। उन्होंने कहा कि अब बहराइच में किसी विदेशी आक्रांता नहीं, बल्कि महाराजा सुहेलदेव और मां पाटेश्वरी का मेला लगेगा।
विदेशी आक्रांताओं का नहीं होगा महिमामंडन
मुख्यमंत्री ने कहा कि अब देश में किसी भी विदेशी आक्रांता का महिमामंडन नहीं किया जाएगा। उन्होंने जोर देकर कहा, “बहराइच में अब गाजी का मेला नहीं लगेगा। यहां केवल महाराजा सुहेलदेव और मां पाटेश्वरी का उत्सव मनाया जाएगा।”
1243 करोड़ की 384 परियोजनाओं का लोकार्पण
सीएम योगी हेलीकॉप्टर से कार्यक्रम स्थल पहुंचे और 1243 करोड़ रुपये की लागत वाली 384 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। साथ ही उन्होंने पांच बच्चों का अन्नप्राशन संस्कार कराया और उनके नाम महाराजा सुहेलदेव के नाम पर रखे।
सैयद सालार मसूद गाजी को बताया ‘आक्रांता’
योगी आदित्यनाथ ने सैयद सालार मसूद गाजी को विदेशी आक्रांता बताते हुए कहा कि “महाराजा सुहेलदेव ने अपनी रणनीति और पराक्रम से ऐसे आक्रांताओं को परास्त कर इतिहास रचा।”
विपक्ष पर साधा निशाना
सीएम योगी ने सपा, बसपा और कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि इन दलों ने सत्ता में रहते हुए राष्ट्रनायकों को भुला दिया और आक्रांताओं को महिमामंडित करने का काम किया। “हर साल गाजी का विवाह कराना तुष्टीकरण की नीति का हिस्सा था”।
ऐतिहासिक स्थलों का किया विकास
उन्होंने बताया कि जब से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा सरकार आई है, तब से सरदार पटेल की विश्व की सबसे ऊंची प्रतिमा, राम मंदिर का निर्माण, अयोध्या, मथुरा, काशी और नैमिषारण्य जैसे तीर्थों का सौंदर्यीकरण कराया गया है।
मुख्यमंत्री ने बताया कि आज ही के दिन (10 जून 1034) महाराजा सुहेलदेव ने विदेशी आक्रांता को पराजित किया था। इसी उपलक्ष्य में 17 फुट ऊंची और 40 फुट लंबी प्रतिमा की स्थापना की गई है। इसके साथ ही आजमगढ़ में बने विश्वविद्यालय का नाम भी महाराजा सुहेलदेव के नाम पर रखा गया है।
शोध और छात्रवृत्ति की योजना
सरकार ने महाराजा सुहेलदेव पर शोध करने वाले छात्रों को छात्रवृत्ति योजना देने की भी घोषणा की है।
मुख्यमंत्री ने विजयोत्सव में वर्षों से योगदान देने वाले दिवंगत पंडित हनुमान शर्मा, पंडित गुलाब चंद शुक्ल और संतराम सिंह को श्रद्धांजलि दी। साथ ही मुकुट बिहारी वर्मा, सुरेश्वर सिंह, अक्षयवर लाल गोंड, अर्जुन कुमार दिलीप, श्यामकरन टेकड़ीवाल सहित अन्य सहयोगियों का आभार जताया।
इस कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर, पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह, सांसद डॉ. आनंद कुमार गोंड, विधायक अनुपमा जायसवाल, पद्मसेन चौधरी, मुकुट बिहारी वर्मा और जिला पंचायत अध्यक्ष मंजू सिंह समेत कई प्रमुख जनप्रतिनिधि शामिल हुए।