बलिया : उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के नरहीं थाना क्षेत्र में किशोरी के अपहरण के मामले में हिरासत में लिए गए एक युवक ने थाने में ही किसी नुकीले सामान से अपना गला काट लिया। पुलिस अभिरक्षा में युवक को लहूलुहान देख जवानों के होश उड़ गए।
घटना के तुरंत बाद युवक को इलाज के लिए स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया। फिलहाल आरोपी की हालत स्थिर बताई जा रही है।
घटना की शुरुआत तब हुई जब नरहीं थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति ने अपनी नाबालिग बेटी के अपहरण की रिपोर्ट अज्ञात युवक के खिलाफ दर्ज कराई। पुलिस ने किशोरी को बरामद कर लिया और पूछताछ के दौरान उसने गांव के ही एक युवक पर आरोप लगाया। बयान के आधार पर युवक को थाने लाकर पूछताछ के लिए बैठाया गया।
रविवार की छुट्टी के कारण किशोरी का मेडिकल नहीं हो सका था, जिससे आगे की कानूनी प्रक्रिया लंबित थी। थाना प्रभारी नदीम फरीदी जवानों की बैठक में व्यस्त थे, तभी आरोपी युवक ने डर और तनाव में आकर खुद पर हमला कर लिया।
पहरे पर तैनात जवान ने जब खून देखा तो शोर मचाया, जिसके बाद पुलिसकर्मी तुरंत मौके पर पहुंचे और घायल युवक को इलाज के लिए भेजा। एएसपी कृपाशंकर के अनुसार युवक की हालत अब स्थिर है और उसका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।
Read Also: Mahakumbh 2025 : महाकुंभ की 42 प्रतिशत सड़कों की गुणवत्ता फेल, जांच रिपोर्ट में बड़ा खुलासा