,सेंट्रल डेस्क : Bangladesh Protests Update : आरक्षण को लेकर बांग्लादेश में गृह युद्ध जैसी स्थिति बन गई है। सरकार की नीतियों के खिलाफ और प्रदर्शनों में मारे गए लोगों के इंसाफ के लिए लोग सड़कों पर उतरे तो उसी दौरान सरकार के समर्थित ग्रुप ने भी शहर में रैली निकाली। वहीं, आलो अखबार के मुताबिक सरकार के समर्थकों ने कुमिला में प्रदर्शनकारियों के ऊपर गोली चला दी। वहीं इन प्रदर्शनों में 98 से अधिक लोगों के मारे जाने की खबर भी सामने आई है। इसके अलावा बड़ी संख्या में लोग घायल भी हुए हैं।
Bangladesh Protests Update : इंटरनेट, स्कूल और यूनिवर्सिटी बंद
हिंसा की भड़की आग के बाद सरकार ने देश में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी हैं। इसके साथ ही बांग्लादेश के गृह मंत्रालय ने देशभर में शाम छह बजे से अनिश्चितकालीन कर्फ्यू भी लगा दिया है। सरकार के इस्तीफे की मांग को लेकर छात्रों के आंदोलन में बड़े पैमाने पर हुई झड़पों और जानमाल के नुकसान के बाद यह फैसला लिया गया है। इसके अलावा देश के सभी स्कूल और कॉलेजों की क्लासों को भी रद्द कर दिया गया है। बांग्लादेश पुलिस ने अब तक 11 हजार लोगों को इस हिंसा में गिरफ्तार भी किया गया है।
Bangladesh Protests Update : नहीं रुक रहे प्रदर्शनकारी
वहीं बांग्लादेश में लिबरेशन मूवमेंट में शामिल लोगों के परिवारों को दिए जाने वाले रिजर्वेशन के खिलाफ पिछले महीने ही प्रदर्शन शुरू हुए थे। शुरू में प्रदर्शन शांतिपूर्ण थे, लेकिन 15 जुलाई को ढाका यूनिवर्सिटी में छात्रों और पुलिस के बीच झड़प के बाद यह हिंसक हो गए। 21 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट के दखल के बाद सरकार ने इस कोटा को 30 फीसद से घटाकर 5 फीसद कर दिया, लेकिन इसके बावजूद हिंसा और विरोध प्रदर्शन रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। अब तक प्रदर्शनों में 200 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है और हजारों लोग घायल हैं।
Bangladesh Protests Update : भारत ने जारी की एडवाइजरी
इसी बीच भारत ने रविवार रात बांग्लादेश में रह रहे अपने सभी नागरिकों को पड़ोसी देश में हिंसा की ताजा घटनाओं के मद्देनजर अत्यधिक सावधानी बरतने और अपनी आवाजाही सीमित रखने की सलाह दी। वहीं भारत ने नया परामर्श जारी कर अपने नागरिकों से अगले आदेश तक बांग्लादेश की यात्रा नहीं करने के लिये कहा है। बांग्लादेश में सुरक्षा बलों और सरकार विरोधी प्रदर्शनकारियों के बीच भीषण हिंसक झड़पों के बीच भारत भी अलर्ट मोड पर है।