Home » फरवरी महीने में कितने दिन रहेंगे बैंक बंद, जान लीजिए….

फरवरी महीने में कितने दिन रहेंगे बैंक बंद, जान लीजिए….

by The Photon News Desk
Bank holidays in Feb
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

कारोबार डेस्क। Bank holidays in Feb : फरवरी महीने की शुरुआत हो चुकी है। इस महीने के 29 दिनों में से 11 दिन बैंकों में कामकाज नहीं होगा। शनिवार और रविवार के साप्‍ताहिक अवकाश के अलावा कई त्‍योहारों और कुछ महत्‍वपूर्ण दिनों के कारण बैंकों में कामकाज नहीं होगा। ऐसे में अगर आप भी बैंक ब्रांच में जाकर कोई महत्‍वपूर्ण काम निपटाने की सोच रहे हैं तो पहले छुट्टियों की लिस्‍ट जरूर देख लें।

RBI ने छुट्टियों की लिस्ट की अपलोड

केंद्रीय बैंक हर महीने की शुरुआत से पहले ही बैंक हॉलिडे की लिस्ट अपनी वेबसाइट पर जारी करता है और फरवरी में पड़ने वाले बैंक हॉलिडे (Bank Holidays In Feb) की लिस्ट भी अपलोड कर दी गई है। अगले महीने पड़ने वाली इन 11 दिनों की छुट्टियों में रविवार और दूसरे व चौथे शनिवार का अवकाश भी शामिल है।

Bank holiday- राष्ट्रीय व क्षेत्रीय स्‍तर की छुट्टी अलग

बैंकों में छुट्टियां विभिन्न राज्यों में अलग-अलग दिन हो सकती हैं। वहीं बसंत पंचमी और छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती के अवसर पर भी बैंक बंद रहेंगे। कई अवकाश राष्‍ट्रीय स्‍तर के हैं। उस दिन पूरे देश में बैंकिंग सेवाएं बंद रहेंगी। वहीं, कुछ अवकाश स्‍थानीय या क्षेत्रीय स्‍तर के होते हैं। उन दिनों को केवल उससे जुड़े राज्‍यों में ही बैंक शाखाएं बंद होती हैं।

छुट्टियों की पूरी लिस्‍ट (Bank Holidays in Feb)

4 फरवरी 2024- रविवार के कारण पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे
10 फरवरी 2024- महीने के दूसरे शनिवार के कारण पूरे देश में बैंकों में अवकाश रहेगा
11 फरवरी 2024- रविवार के कारण पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे
14 फरवरी 2024- बसंत पंचमी और सरस्वती पूजा के कारण अगरतला, भुवनेश्वर, कोलकाता में बैंक बंद रहेंगे
15 फरवरी 2024- लुई नगई नी के चलते इंफाल में बैंकों में कामकाज नहीं होगा
18 फरवरी 2024- रविवार के कारण पूरे देश में बैंकों में अवकाश रहेगा
19 फरवरी 2024- छत्रपति शिवाजी जयंती के कारण महाराष्‍ट्र में बैंक बंद रहेंगे
20 फरवरी 2024- स्टेट डे के कारण आइजोल और ईटानगर में बैंक बंद रहेंगे
24 फरवरी 2024- दूसरे शनिवार के कारण पूरे देश के बैंकों में अवकाश रहेगा
25 फरवरी 2024- रविवार के कारण पूरे देश में बैंक रहेंगे
26 फरवरी 2024- नयोकुम की वजह से ईटानगर में बैंकों में अवकाश रहेगा

ऑनलाइन निपटा सकते हैं बैंकिंग काम

बैंकिंग अवकाश विभिन्न राज्यों में मनाए जाने वाले त्योहारों या उन राज्यों में होने वाले अन्य आयोजनों पर भी निर्भर करते हैं। यानी ये राज्यों और शहरों में अलग-अलग होते हैं। हालांकि, बैंकों की ब्रांच बंद रहने के बावजूद आप घर बैठे ही बैंकिंग से जुड़े काम ऑनलाइन कर सकते हैं।

ये सुविधा हमेशा की 24×7 चालू रहती है। आप ऑनलाइन ट्रांजैक्शंस जैसे काम आसानी से निपटा सकते हैं। इन छुट्टियों के बीच आप एटीएम और ऑनलाइन बैंकिंग के जरिये लेनदेन कर सकते हैं। बैंक की इन सेवाओं पर बैंकों की छुट्टियों का कोई असर नहीं पड़ेगा।

READ ALSO : देश के छह उच्च न्यायालयों को मिले चीफ जस्टिस, जानिए किसे कहां की मिली जिम्मेदारी

Related Articles