हजारीबागः हजारीबाग जिले के बरही थाना क्षेत्र में 16 नवंबर को हुई ज्वेलर्स में बड़ी लूट की वारदात को पुलिस ने सिर्फ 24 घंटे के भीतर सुलझाते हुए अहम सफलता हासिल की है। इस मामले में तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि उनके कब्जे से लूटे गए आभूषण, हथियार और वाहन भी बरामद कर लिए गए हैं।
घटना 16 नवंबर 2025 की रात करीब 9 बजे की है, जब बरही चौक के समीप स्थित ‘जय माता दी ज्वेलर्स’ में दो बाइक पर सवार चार बदमाश पहुंचे। अपराधियों ने दुकान की कार पर फायरिंग की, शीशा तोड़ा और भीतर रखे आभूषणों से भरे चार बैग लेकर फरार हो गए। वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन ने इसे चुनौतीपूर्ण केस मानते हुए तत्काल एसआईटी का गठन कर दिया। बरही अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में बनी इस टीम ने लगातार तकनीकी और मैदानी जांच करते हुए मामले का खुलासा कर दिया।
पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि उनके कब्जे से सोना-चांदी के जेवर, हथियार और वाहन बरामद किए गए हैं।
बरामदगी में शामिल हैं—
- सोने के आभूषण: 946 ग्राम
- चांदी के आभूषण: 11 किलोग्राम
- पोल: 200 ग्राम
- वाहन: 1 स्कॉर्पियो, 1 मोटरसाइकिल
- हथियार: 3 देसी कट्टा, 6 कारतूस, 6 जिंदा गोली
- मोबाइल फोन: 2
पुलिस का कहना है कि चौथे आरोपी की पहचान कर ली गई है और उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।

