बोकारो : झारखंड के बोकारो जिले के बेरमो अनुमंडल के पेटरवार थाना अंतर्गत खेतको में शनिवार को मुहर्रम के जुलूस के दौरान बड़ा हादसा हो गया। घटना में 4 लोगों की मौत हो गई है। 9 लोगों के घायल होने की सूचना है। मरने वालों की पहचान आसिफ रजा(21),एनामुल रब(35), गुलाम हुसैन(18),साजिद अंसारी(18) के रूप में की गई है। घटना सुबह 5:30 बजे की बताई जा रही है।
कुछ ऐसे हुई वारदात
मोहर्रम का जुलूस उस वक्त मातम में बदल गया जब ताजिया उठाने के क्रम में ऊपर से गुजर रहे 11 हजार के हाइटेंशन तार के संपर्क में आ गया। तार के सटने से ताजिया के जुलूस में रखी बैट्री ब्लास्ट कर गयी। कुल 13 लोग थे । घटना के बाद खेतको में परिजनों एवं लोगों के बीच चीख पुकार मच गई।
लोगों ने तत्काल सभी घायलों को डीवीसी बोकारो थर्मल अस्पताल इलाज के लिए लाया।अस्पताल में एंबुलेंस मौजूद नहीं रहने और अव्यवस्था को लेकर लोगों ने काफी हंगामा किया। घायलों में चार लोगों की स्थिति गंभीर बनी हुई थी। सभी को प्राथमिक उपचार के बाद बोकारो भेजा गया।
बताया जा रहा है कि रास्ते में चार लोगों ने दम तोड़ दिया। तीन लोगों की स्थिति अब भी गंभीर बनी हुई है. मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि ताजिया को इमाम बाड़ा शिफ्ट करने जा रहे थे। इसी दौरान यह घटना हो गई.
मरने वाले का नाम
आसिफ रजा-21
एनामुल रब-35
गुलाम हुसैन-18
साजिद अंसारी-18
जिनका इलाज बोकारो जनरल अस्पताल में चल रहा है :
सालुद्दीन अंसारी, इब्राहिम अंसारी, लाल मोहमद,फिरदौस अंसारी , मेहताब अंसारी, आरिफ अंसारी शहबाज अंसारी, मोजोबिल अंसारी,साकिब अंसारी सभी घायल हैं।
Read Also : झारखंड में शिक्षक स्थानांतरण के लिए कल से शुरू हाेगा ऑनलाइन आवेदन, जानिए काैन-काैन कर सकता है अप्लाई