Home » सट्टेबाजी को लेकर केंद्र सरकार की बड़ी कार्रवाई, जानिए क्या है मामला

सट्टेबाजी को लेकर केंद्र सरकार की बड़ी कार्रवाई, जानिए क्या है मामला

by Rakesh Pandey
सट्टेबाजी को लेकर केंद्र सरकार की बड़ी कार्रवाई
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

नई दिल्ली : छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश सहित पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज है। इसी बीच छत्तीसगढ़ सरकार पर गंभीर आरोप लगे हैं। पूरे विवाद के बीच केंद्र सरकार ने रविवार को बड़़ी कार्रवाई की। केंद्र सरकार के कदम से चौतरफा हड़कंप मचा गया । दरअसल, सट्टेबाजी को लेकर विवादों में घिरे महादेव सहित 22 एप और वेबसाइटों पर केंद्र सरकार ने प्रतिबंध लगा दिया। इस संदर्भ में इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने आदेश जारी करते हुए कहा है कि यह कार्रवाई ईडी के अनुरोध पर की गई है।
——————–
मंत्री राज्यमंत्री राजीव चंद्रशेखर ने कहा?
इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी राज्यमंत्री राजीव चंद्रशेखर ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार के पास आइटी अधिनियम की धारा 69 ए के तहत वेबसाइट को बंद करने की सिफारिश करने का पूरा अधिकार था। इसके बावजूद राज्य सरकार की ओर से इस तरह का कोई अनुरोध नहीं किया गया था। राज्यमंत्री ने कहा है कि एप पर प्रतिबंध का पहला और एकमात्र अनुरोध ईडी से प्राप्त हुआ था।
———–
ईडी दो आरोपित से कर रही पूछताछ
इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने अपने बयान में कार्रवाई से संबंधित जानकारी दी है। उन्होंने कहा है कि आरोपित भीम सिंह यादव और असीम दास को वर्तमान में मनी लांड्रिंग रोकथाम अधिनियम की धारा 19 के तहत ईडी ने गिरफ्तार किया है। दोनों फिलहाल हिरासत में हैं।
—————-
क्या है आरोप?
दरअसल, आरोपी के घेरे में आया भीम सिंह छत्तीसगढ़ पुलिस में कांस्टेबल है। वहीं, असीम दास पर महादेव एप के मालिकों की ओर से पैसा पहुंचाने का आरोप है। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर सट्टेबाजी कराने वाले महादेव एप के प्रमोटरों से 508 करोड़ रुपये लिए जाने का आरोप है। ईडी ने दावा किया है कि इससे संबंधित प्रारंभिक सुबूत उन्हें मिले हैं, जिसकी जांच की जा रही है।
———–
क्रिकेट से लेकर अन्य चीजों पर लगता था सट्टा
अभी क्रिकेट विश्व कप चल रहा है। ऐसे में तमाम माध्यमों के द्वारा खूब सट्टा लग रहा है। महादेव एप से जुड़े लोग भी क्रिकेट से लेकर अन्य चीजों पर सट्टा लगाने का काम करते थे। मालूम हो कि सट्टा कारोबार लगातार बढ़ रहा था। इस बीच केंद्र ने बड़ा कदम उठाया है।
————-
छत्तीसगढ़ सीएम भूपेश बघेल पर हमले तेज
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर राजनीतिक हमले तेज कर दिये हैं। केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी ने कहा है कि कांग्रेस ने राज्य में अपने चुनाव प्रचार अभियान के वित्तपोषण के लिए इस ऐप के हवाला धन का इस्तेमाल किया। उन्होंने आरोप लगाया कि बघेल ने भ्रष्टाचार को पुन: परिभाषित किया है।
————–
भूपेश बघेल ने आरोप को गलत बताया
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) पर राज्य में विधानसभा चुनाव से पहले उनकी छवि धूमिल करने का आरोप लगाया है। वहीं, कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने दावा किया है कि भाजपा अपनी हार देखकर ईडी का गलत ढंग से इस्तेमाल कर रही है।

READ ALSO : गैस चैंबर में तब्दील हुई दिल्ली, प्रदूषण के कारण 10 नवंबर तक बंद रहेंगे पांचवीं क्लास तक स्कूल

Related Articles