नई दिल्ली : भारत और पाकिस्तान की टीम के बीच आज एशिया कप (ASIA CUP) में आमने-सामने होगी। मैच भारतीय समयानुसार दो सितंबर (आज) दोपहर तीन बजे से शुरू होगा। वहीं, टॉस इससे 30 मिनट पहले यानी दोपहर 2.30 बजे होगा। मैच में भारीय टीम दो स्पिनर्स और तीन तेज गेंदबाजों के साथ उतर सकती है। स्पिन विभाग में कुलदीप यादव और रवींद्र जडेजा होंगे। वहीं, तेज गेंदबाजी विभाग में सिराज, बुमराह और शमी के होने की उम्मीद है। इसके अलावा रोहित शर्मा, शुभमन गिल और विराट कोहली टॉप ऑर्डर में खेलेंगे। श्रेयस अय्यर, ईशान किशन और हार्दिक पांड्या मिडिल ऑर्डर में टीम इंडिया की ओर से खेलेंगे।
स्टार स्पोर्ट्स पर होगा सीधा प्रसारण
भारत और पाकिस्तान के बीच मैच का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स के चैनलों पर होगा। अलग-अलग चैनलों पर अलग-अलग भाषाओं में आप यह मैच देख सकते हैं। वहीं, ऑनलाइन आप यह मैच को डिज्नी+हॉटस्टार (Disney+Hotstar) एप पर भी देख सकते हैं। यहां आप ह मैच फ्री में देख सकते हैं।
बारिश की वजह से रद्द हुआ मैच, तो क्या होगा?
बारिश की वजह से अगर भारत-पाकिस्तान के बीच मैच रद्द हो जाता है, तो दोनों टीम को एक-एक अंक दिए जाएंगे। ऐसे में पाकिस्तान तीन अंकों के साथ सुपर-4 के लिए क्वालिफाई कर जाएगी। वहीं, भारत अपने आखिरी ग्रुप मुकाबले में नेपाल के खिलाफ जीत हासिल जरूरी हो जाएगा। पाक के खिलाफ मैच रद्द होने के बाद अगर इंडिया नेपाल के खिलाफ मैच हार जाएगी, तो एशिया कप से बाहर हो जाएगी।
READ ALSO : एशियाई हॉकी 5S विश्व कप : भारत ने जापान को 35-1 से रौंदा, पहुंचा सेमीफाइनल में
पाकिस्तान की संभावित प्लेइंग इलेवन: इमाम उल हक, फखर जमान, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), इफ्तिखार अहमद, सलमान आगा, मोहम्मद नवाज, शादाब खान, हारिस रऊफ, नसीम शाह और शाहीन शाह अफरीदी।
भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन: ईशान किशन (विकेटकीपर), शुभमन गिल, विराट कोहली, रोहित शर्मा, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज।