चाईबासा : एक करोड़ के ईनामी मिसिर बेसरा को पकड़ने के लिए पुलिस और सुरक्षा बलों के संयुक्त आपरेशन की वजह से पश्चिमी सिंहभूम जिले के घोर नक्सल प्रभावित कहे जाने वाले तुम्बाहाका, सरजोमबुरू, चिड़ियाबेड़ा, मारादिरी, लोवाबेड़ा और बमाईबुरू गांव पर नक्सलियों का प्रभाव अब नहीं रह गया है। सुरक्षाबल ने इन गांवों के संपर्क मार्ग को आइईडी और स्पाईक होल से मुक्त कर दिया है।
साथ ही साथ आम जनता में सुरक्षा की भावना जगाने तथा माओवादियों को दूर रखने के लिए तुम्बाहाका गांव में एक अस्थाई कैंप स्थापित किया गया है। यह जानकारी बुधवार को पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने चाईबासा में मीडिया से साझा की। उन्होंने बताया कि इस संयुक्त अभियान के दौरान प्रतिबंधित भाकपा माओवादी के मुख्यालय के तौर पर कुख्यात ग्राम सरजोमबुरू में सुरक्षा बलों के द्वारा सर्च अभियान के दौरान सरजोमवुरू गांव के मुंडा मंगता देवगम के घर से भारी मात्रा में आइईडी और स्पाईक होल, आइईडी बनाने का समान, नक्सल वर्दी, डायरी इत्यादि बरामद की गयी।
हालांकि इस कार्रवाई के दौरान मुंडा गांव से भागने में सफल रहा। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि संचालित अभियान के दौरान अभी तक कुल 193 आइईडी और 66 स्पाईक होल सुरक्षा बलों द्वारा बरामद कर विनिष्ट किये गये हैं। क्षेत्र में नक्सलियों के खिलाफ अभी भी अभियान जारी है। अभियान में चाईबासा पुलिस के साथ कोबरा 203, कोबरा 209 बटालियन, सीआरपीएफ की 07, 26, 60, 112, 134, 157, 174, 193, 197 बटालियन, झारखंड जगुआर और बम निरोधक दस्ता शामिल है।
अभियान के दौरान ग्राम सरजोमबुरू से बरामद समानों की सूची
04 आइईडी, 04 पीस लोहे के बने छोटे बड़े पाइप, करीब 50 मीटर बिजली का तार, एक पीस स्टील नाट करने वाली लाल रंग की लोहे की मशीन, एक पीस लोहा गर्म करने वाली मशीन, एक पीस इनविल (रेल के पटरी का छोटा हिस्सा जो लोहे का बना होता है जिस पर लोहा/धातु पिटते हैं), एक पीस लाउडस्पीकर बैटरी वाला, 02 पीस माईक्रोफोन (केबल सहित), 06 पीस मार्किन का कपड़ा (कपड़े का इस्तेमाल नक्सलियों द्वारा बैनर बनाने के लिए किया जाता है), 02 लकड़ी का बना धनुष, 25 पीस तीर (लकड़ी का बना हुआ
जिसके आगे लोहे जैसा बना नुकीला सिरा), एक पीस लकड़ी छिलने वाला लकड़ी का बना औजार, 02 पीस सिलाई मशीन, दो पीस सिलाई मशीन का टेबल, एक पीस मार्कसवादी (माओवादी) पार्टी का धातु का बना हुआ लोगो, दो नक्सली संबंधित डायरी, दो नक्सली पर्चा, जल-जंगल-जमीन अधिकार रक्षा मंच कोल्हान का पीले रंग का पोस्टर पांच पीस बरामद किया गया है।