दरभंगा। दरभंगा जिले के मब्बी थाना क्षेत्र से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है। यहां शीशो रोड स्थित होटल स्पार्की में मटन बिरयानी की जगह बीफ बिरयानी परोसने को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि मामला मारपीट और गाली-गलौज तक पहुंच गया। घटना की सूचना मिलते ही मब्बी पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया।
क्या है पूरा मामला?
मिली जानकारी के अनुसार, मो. राशिद अपने रिश्तेदारों के साथ होटल स्पार्की में मटन बिरयानी खाने पहुंचे थे। लेकिन जब उन्हें बिरयानी परोसी गई तो उसमें बीफ होने का शक हुआ। राशिद ने खाना छोड़कर, बिल चुकाने के बाद होटल स्टाफ से शिकायत की।
आरोप है कि शिकायत करने पर होटल कर्मियों ने राशिद के साथ गाली-गलौज और मारपीट शुरू कर दी। इसके बाद राशिद ने मब्बी थाना में होटल स्टाफ सद्दाम, दानिश फरीद, शोएब खान, जिशान, तुफैल खान समेत दो दर्जन अज्ञात कर्मियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करवाई है।
होटल की ओर से भी दर्ज हुई FIR
वहीं, होटल कर्मचारी मो. तुफैल ने भी मो. राशिद और उनके साथियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
स्थानीय लोगों ने बताई होटल की दबंगई
स्थानीय लोगों के अनुसार, होटल स्पार्की में खाने को लेकर अक्सर विवाद होता रहता है, लेकिन होटल मालिक की दबंगई के कारण कोई शिकायत नहीं कर पाता और प्रशासन भी चुप्पी साधे रहता है।
क्या कह रही है पुलिस?
नगर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार ने बताया कि दोनों पक्षों से आवेदन मिला है। पुलिस होटल में लगे CCTV फुटेज की जांच कर रही है। उन्होंने कहा, “जांच के बाद जो भी दोषी पाए जाएंगे, उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।”