Home » Bihar: सीएम नीतीश कुमार ने मांगी माफी, जानिए विधानसभा में क्या दिया था विवादित बयान

Bihar: सीएम नीतीश कुमार ने मांगी माफी, जानिए विधानसभा में क्या दिया था विवादित बयान

by Rakesh Pandey
Laghu Udyami Yojana
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

 

बिहार, स्पेशल डेस्क : एक बार फिर से विवादों में आए नीतीश कुमार। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जनसंख्या नियंत्रण के संदर्भ में दिए गए अपने बयान की वजह से सुर्खियों में आए है। दरअसल, वह जनसंख्या नियंत्रण के संदर्भ में अपनी बात को विधानसभा में पेश कर रहे थे। इसी दौरान उन्होंने कुछ ऐसी बातें कहीं जिससे सुलगी चिंगारी ना केवल महिलाओं में फैली है बल्कि विपक्षी भी खूब आगे बढ़ कर नीतीश कुमार को अपने घेरे में ले थे हैं। भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेताओं ने सीएम नीतीश कुमार के बयान के खिलाफ विधानसभा परिसर में प्रदर्शन किया और उन्हें सदन में जाने नहीं दिया।

विधानसभा में प्रवेश करते ही मांगी माफी

नीतीश कुमार ने बुधवार को बिहार विधानसभा में प्रवेश के बाद सबसे पहले पहले मीडिया के सामने आकर अपने बयान पर माफी मांगी। उन्होंने कहा, “मैं तो स्त्री शिक्षा के फायदे बता रहा था। बताया था कि कैसे लड़कियां पढ़-लिख गईं तो जन्मदर में कमी आयी। मैंने जो बात कही, वह सच थी। लेकिन, इसकी चूंकि निंदा की जा रही है और लोगों को लग रहा है कि मैंने गलत बात की या गलत तरीके से कही है, तो मैं माफी मांगता हूं। अपनी बात वापस लेता हूं। मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने अंत में यह भी बताया कि बिहार में महिलाओं के लिए कितने काम हो रहे हैं। साथ ही कहा कि आरक्षण को लेकर के भी काम जारी है।

महिला आयोग ने माफी की मांग की थी

आपको बता दें कि महिला आयोग ने उस बयान को लेकर माफी की मांग की थी, जिसे सीएम नीतीश कुमार ने विधानसभा में दिया था। आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने कहा था कि तमाम महिलाओं की ओर से राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष के रूप में मैं बिहार के मुख्यमंत्री से उनके बयान को लेकर माफी की मांग की थी। उन्होंने कहा कि उनकी तरफ से विधानसभा में इस तरह का बयान दिया जाना एक महिला की गरिमा और सम्मान का अपमान है।

बोले सुशील मोदी -पहले भी ऐसे बयान देते रहे हैं नीतीश

वहीं राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने कहा कि नीतीश कुमार ने एक बी ग्रेड और मूर्खतापूर्ण बयान दिया है। उन्होंने नीतीश कुमार को इस्तीफा देने की बात कही और कहा कि हमें अतिपिछड़ा को अपना मुख्यमंत्री बना देना चाहिए। वह जिस तरह से महिलाओं पर टिप्पणी करते हैं यह उनकी मानसिकता को दर्शाता है और सुशील मोदी ने यह अभी कहा कि सीएम नीतीश कुमार ने महिलाओं को लेकर इस तरह की टिप्पणी पहली बार नहीं की है बल्कि वह ऐसा अक्सर करते हैं।

मुलायम सिंह यादव की बहू ने कहा- बयान शर्मनाक

मुलायम सिंह यादव की बहू और बीजेपी नेता अपर्णा यादव ने सीएम नीतीश कुमार के बयान को शर्मनाक बताया है। उनके अनुसार, एक महिला के रूप में, वह नाराज हैं क्योंकि उन्हें लगता है कि सीएम को इस तरह के बयान देने की जरूरत नहीं थी। उनका बयान पूरे देश के लिए शर्मनाक है। उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि आगामी चुनाव में जनता को याद रखना चाहिए की उन्होंने किस तरह के लोगों को वोट दिया है। अंत में उन्होंने सीएम नीतीश कुमार से इस्तीफ़ा देने की बात कही।

राजनीतिक गलियारों में हलचल

इस घटना से राजनीतिक गलियारों में भी काफी हलचल है। विपक्ष के नेता ने इस घटना का शीर्ष समाचार बना दिया है और सीएम नीतीश कुमार को घेरने का प्रयास किया है। वे इस घटना को महिलाओं के सम्मान और उनके अधिकारों के खिलाफ एक नकारात्मक संकेत के रूप में प्रस्तुत कर रहे हैं। इस विवादित बयान के परिणामस्वरूप, सीएम नीतीश कुमार को माफी मांगनी पड़ी और विपक्ष के नेता उनके इस्तीफे की भी मांग कर रहे हैं।

Related Articles